Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीVicky Jain says Ankita Lokhande Did Not care about money she married him just for love

अंकिता लोखंडे ने पैसों के लिए की थी शादी? विकी जैन बोले-हमारा आधा झगड़ा इसलिए होता है क्योंकि…

Ankita Lokhande & Vicky Jain: विकी जैन ने बताया कि अंकिता लोखंडे ने उनसे शादी क्यों की। इतना ही नहीं, दोनों ने पैसों पर भी बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी को ढाई साल हो गए हैं। उन दोनों ने साल 2021 (दिसंबर) में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। जब अंकिता और विकी की शादी की खबर सामने आई थी तब लोगों ने अंकिता को खूब ट्रोल किया था। लोगों ने अंकिता पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने सिर्फ पैसों के कारण विकी से शादी की है। वहीं अब विकी ने इस पर रिएक्ट किया है। पढ़िए क्या बोले विकी।

ये भी पढ़ें:हाथ में शराब देख क्या था घरवालों का रिएक्शन? विकी के मुंह से निकला सच

क्या बोले विकी?

विकी ने मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इसको रिलेशनशिप के शुरुआती छह महीने तक ये पता ही नहीं था कि मैं अमीर आदमी हूं। लोग इसको बोलते थे कि विकी बहुत सही लड़का है तो ये बोलती थी कि हां हम एक-दूसरे को जान रहे हैं देखते हैं। वो बोलते थे जान-बात नहीं, ये बहुत सही लड़का है। इसको कोई मतलब ही नहीं था।’ अंकिता बोलीं, ‘मैंने प्यार की वजह से विकी से शादी की थी। मैं प्यार करती हूं विकी तेरे से।’ विकी आगे बोले, ‘हमारा आधा झगड़ा इसलिए होता है क्योंकि ये केयरलेस हो जाती है। यार मतलब ध्यान रखना पड़ता है…मैं 15 दिन बाहर रहता हूं, लेकिन नहीं! ये अपने सपनों की दुनिया में खोई रहती है।’

ये भी पढ़ें:रात-रातभर नींद नहीं आती थी, बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे

अंकिता बोलीं…

अंकिता बोलीं, ‘मेरे पास बैग तक नहीं है। अगर मेरे साथ विकी रहता है तो उसके पास पैसे रहते हैं। अगर मम्मा रहती है तो उनके पास पैसे रहते हैं। मुझे तो इतना तक नहीं पता कि मेरे अकाउंट में इस वक्त कितना पैसा है।’ विकी ने कहा, ‘ये कोई अच्छी बात नहीं है। पैसों को मैनेज करना आना चाहिए। इनको मैं बोलता हूं…कि चल ये ले लेते हैं। इसको कोई मतलब ही नहीं रहता है।’

ये भी पढ़ें:तेरे अंदर कोई इमोशंस नहीं हैं…, इंटरव्यू के दौरान लड़ पड़े विकी और अंकिता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें