Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande revealed she suffered a lot mentally depression anxiety after bigg boss 17 in front of Vicky Jain

रात-रातभर नींद नहीं आती थी, बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे; बोलीं- मैं विकी को…

Ankita Lokhande: बिग बॉस से निकलने के बाद अंकिता लोखंडे की रातों की नींद उड़ गई थी। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विकी जैन की जोड़ी एक बार फिर लाइमलाइट में बनी हुई है। दरअसल, दोनों का पहला म्यूजिक वीडियो ‘ला पिला दे शराब’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है और दोनों इस म्यूजिक वीडियो का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान अंकिता और विकी ने खूब सारी बातें कीं। अंकिता ने ये भी बताया कि बिग बॉस के बाद उनके अंदर क्या-क्या बदलाव आए। पढ़िए क्या बोलीं अंकिता लोखंडे।

रात-रातभर नहीं आती थी नींद

टीवी टाइम्स ने इंटरव्यू के दौरान अंकिता और विकी से पूछा कि लोग आपके बारे में बहुत सारी बातें करते हैं। जब आप बिग बॉस के घर के अंदर थे तब भी और आज भी, लेकिन क्या ऐसा कहा जा सकता है कि अब ये चीजें आपको इफेक्ट नहीं करती हैं? इसका जवाब देते हुए अंकिता बोलीं, ‘बिग बॉस के बाद थोड़ा हुआ था। मुझे एन्जाईटी (घबराहट, चिंता) होने लगी थी। मैं विकी को बोलती भी थी कि मुझे लग रहा है कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं। मुझे रात-रातभर नींद नहीं आती थी। मुझे चीजों से खौफ होने लगा था।’

ये भी पढ़ें:तेरे अंदर कोई इमोशंस नहीं हैं…, इंटरव्यू के दौरान लड़ पड़े विकी और अंकिता

अब कैसी हैं अंकिता?

अंकिता आगे बोलीं, ‘ये चीजें कम तब हुईं जब विकी और मेरे परिवार ने मुझे समझा। पहले लोगों की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन बिग बॉस के बाद पड़ने लगा था। हालांकि, अब मैं वापस उस स्टेट में आ गई हूं जहां मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें