Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीurfi javed talks about Hindustani bhaau trolling and paparazzi main khud unko zoom karne ke liye bolti hoon

पैपराजी के बॉडी पार्ट्स पर फोकस करने का उर्फी नहीं मानतीं बुरा, बोलीं- मैं खुद जूम करने को कहती हूं

  • पैप्स सिलेब्स के बॉडी पार्ट्स पर जूम करते हैं इस बात पर कई लोग नाराजगी जता चुके हैं, उर्फी जावेद का कहना है कि वह बुरा नहीं मानतीं बल्कि खुद उन्हें जूम करने को कहती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद को सड़कछाप ट्रोल्स ही नहीं कई सिलेब्स भी निशाने पर ले चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको फर्क पड़ता है। उन्होंने जवाब दिया कि जिंदगी में मनोरंजन भी होना चाहिए। वह इन सब चीजों का लोड नहीं लेतीं। हालांकि उन्होंने हिंदुस्तान भाऊ का जिक्र किया कि वह बिना मिले किसी के बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हैं। उर्फी पैप्स पर भी बोलीं कि उन्हें गलत ऐंगल पर जूम करने में कोई दिक्कत नहीं बल्कि वह खुद पैप्स से बोलती हैं जूम करने को।

भाऊ की बातों से हुईं हर्ट

उर्फी जावेद का कहना है कि वह जिस इंडस्ट्री में हैं, वहां चमड़ी मोटी करनी पड़ती है। गलाटा इंडिया से बातचीत में उनसे ट्रोलिंग पर बात की गई। सवाल पूछा गया कि कई पब्लिक फिगर दूसरों के बारे में कुछ भी बोल देते हैं। क्या इससे फर्क पड़ता है? उर्फी बोलीं, नहीं यार जिंदगी में एंटरटेनमेंट भी तो चाहिए। अब इतना नहीं फर्क पड़ता है। ये उनकी जर्नी है। सबसे खराब कॉमेंट जिसने हर्ट किया? इस सवाल पर उर्फी बोलीं, मुझे याद भी नहीं है, मेरा फोकस अपने काम पर था। पर जैसे एक पॉलिटीशियन ने कहा कि सामने आएगी तो मैं थप्पड़ मारूंगी। एक बंदा क्या नाम था उसका, भाऊ। उसका कहना था, कपड़े पहन ले नहीं तो मैं पहना दूंगा, सुधार दूंगा। मुझे लगता था कि आप किसी के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हो जबकि उनसे मिले तक नहीं हो।

मैं पैप्स से जूम करवाती हूं

पैप्स जब जूम करते हैं इस पर कई सिलेब्स को गुस्सा आता है। उर्फी बोलीं, मुझे बुरा नहीं लगता, मैं तो खुद को ही जूम करवाती हूं। हम पब्लिक फिगर हैं। पैप्स को भी समझना चाहिए कि एक लड़की कितनी कंफर्टेबल है।

ये भी पढ़ें:लोगों को लगता है, मैं सबके साथ सोती फिरती हूं…उर्फी ने बताया क्या सोचते हैं सब

ट्रोल्स के लिए बनना पड़ता है बेशर्म

यूट्यूब के कॉमेंट सेक्शन में जो ट्रोल करते हैं उनके लिए बेशर्म बनना पड़ता है वर्ना सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। ब्यूटी स्टैंडर्ड महिलाओं पर लागू होते हैं तो ट्रोलिंग भी उनकी होती है। आप आसपास के लोगों को एजुकेट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें