Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीuorfi aka urfi javed says people judge by clothes think i sleep around people easily

लोगों को लगता है, मैं सबके साथ सोती फिरती हूं…उर्फी ने बताया उनको कैसी लड़की समझते हैं ट्रोल्स

  • उर्फी जावेद के एक्सपेरिमेंट्स की अब सिलेब्स भी तारीफ करते हैं। एक वक्त था जब उनको कम कपडों की वजह से ट्रोल किया जाता था। उनका कहना है कि लोग उन्हें कपड़ों से जज करते हैं पर फर्क नहीं पड़ता।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग होती है, लेकिन उर्फी को इन सबका फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना है कि वह कॉमेंट सेक्शन देखती ही नहीं हैं वर्ना आत्महत्या करनी पड़ जाती। उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि लोग उन्हें कपड़ों से जज करते हैं, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि इन सारे अनुभवों से जिंदगी में वह काफी कुछ सीखी हैं। उनकी बर्दाश्त करने की शक्ति बढ़ गई है।

पता था कि कुछ करूंगी

उर्फी गलाटा इंडिया से बात कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि जर्नी आसान नहीं रही होगी। क्या संघर्ष के दिनों में पता था कि एक दिन इस मुकाम पर पहुंचेंगी? इस पर उर्फी ने जवाब दिया, हां, मुझे मन में पता था कि मैं जरूर कुछ करूंगी। मुझे नहीं पता था कि यहां तक पहुंच पाऊंगी लेकिन ये पता था कि सफल और पॉप्युलर होने के लिए बनी हूं।

पहले मैं अजीब सी थी

उर्फी आगे बताती हैं, जब बहनों के साथ घर छोड़ा उस वक्त तो कुछ सोचा नहीं था। बस सर्वाइवल मोड में थीं कि जिंदा रहना है। बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद कई सारे टैग जुड़ गए। क्या इनसे फर्क पड़ता था। उर्फी बोलीं, शुरुआत में थोड़ा फर्क पड़ता था लेकिन इन सब चीजों से सीख मिली। इनसे बर्दाश्त करना सीखा, सीखा कि दूसरों से कैसे बोलूं। मैं पहले कैसी थी, किसी से भी कुछ भी बोल देती थी। किसी के बारे में भी बोल देती थी। मैं कई चीजों में गलत भी। उस वक्त मैं अजीब सी थी। मुझे खुद पर काम करना था और किया भी।

नहीं पढ़ती कॉमेंट्स

जब पूछ गया कि गुस्सा आता है? इस पर उर्फी बोलीं, लोगों को लगता है कि अगर कोई लड़की कम कपड़े पहन रही है तो बहुत आसानी से मिलने वाली होगी। लोगों के साथ सोती घूम रही होगी। मुझे पता है मैं कैसी हूं। गुस्सा नहीं आता है। अब इन सबका फर्क नहीं पड़ता। मैं कॉमेंट सेक्शन नहीं खोलती। पहले मैं चेक करके सोचती थी कि इतना गंदा क्यों बोल रहे हैं। देखती तो आत्महत्या कर लेती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें