उर्फी जावेद की उम्र है 25 साल, अब तक इन तीन जगहों पर करा चुकी हैं फिलर्स, बोटॉक्स पर खर्चे करोड़ों
- उर्फी जावेद की वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ अमेजन प्राइम वीडियाे पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में उर्फी ने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उर्फी जावेद की वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ रिलीज हो गई है। उर्फी ने इस वेब सीरीज में अपने स्ट्रगल, सपनों, डर और परिवार के बारे में बात की है। सीरीज की शुरुआत में उर्फी कहती हैं कि उनके लिए फेम एक नशे की तरह है और उन्हें शाहरुख खान के लेवल का फेम चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया है कि उन्होंने इस फेम को हासिल करने के लिए क्या-क्या किया है।
50 साल की उम्र में 20 का दिखना चाहती हैं उर्फी
उर्फी कहती हैं, ‘मैंने लिप पर फिलर करवाया है। मैंने चिन (ठोड़ी) पर थोड़ा-सा फिलर करवाया है। आंखों के नीचे भी फिलर करवाया है और आईब्रो पर बोटॉक्स करवाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं और खूबसूरत दिखना चाहती हूं।’
फिलर्स और बोटॉक्स पर खर्च किए इतने रुपये
उर्फ आगे कहती हैं, ‘अगर मैंने ये सब नहीं करवाया तो सबसे पहले ताे दुनिया वाले ही मुझे टोकेंगे। इसलिए मैं इसे दुनिया की नजरों में आने से पहले ही फिक्स करवा देती हूं। इसमें कुछ गलत नहीं है। मैंने अभी तक बोटॉक्स और फिलर्स पर करोड़ों खर्चे हैं और आगे भी खर्चूंगी क्योंकि मैं 50 साल की उम्र में भी 20 साल की दिखना चाहती हूं।’
ट्रोल्स से प्यार करती हैं उर्फी
उर्फी सीरीज में ये भी बताती हैं कि वह ट्रोल्स से बहुत प्यार करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रोल्स की वजह से ही वह चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कई बार ट्रोलिंग उन्हें परेशान भी करती है, लेकिन फिर जब वो सोचती हैं कि वो इसी ट्रोलिंग की वजह से पैसे कमा रही हैं तो नॉर्मल हो जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।