Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीurfi javed reveals he received death rape threat because of being muslim she hired full time security follow kar lo yaar

उर्फी को पड़ी फुलटाइम सिक्योरिटी की जरूरत, बोलीं- रेप की धमकियां आती हैं क्योंकि मुस्लिम हूं और…

  • उर्फी जावेद को उनके फैशन के लिए काफी गालियां सुनने को मिलती हैं। जब उनकी टीम को लगा कि मामला सीरियस हो सकता है तो उन्हें फुल टाइम सिक्योरिटी गार्ड हायर करने की सलाह दी गई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद का वेब शो फॉलो कर लो यार रिलीज हो चुका है। इसमें उन्होंने काफी इंट्रेस्टिंग राज खोल हैं। उर्फी का फैशन सेंस काफी बोल्ड है, जो कई लोगों के गले नहीं उतरता। जब उर्फी के आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर आने शुरू हुए तो उन्हें बहुत ट्रोल किया गया। अपने वेब शो में उर्फी ने बताया कि उन्हें रेप की धमकियां मिलती थीं। उन्हें 24 घंटे सिक्योरिटी रखने की सलाह दी गई थी।

मिलती हैं धमकियां

उर्फी जावेद अब सिलेब्रिटी बन चुकी हैं। उनका वेब शो फॉलो कर लो यार भी आ चुका है। शो में उन्हें सलाह दी जाती है कि वह पॉप्युलर हो चुकी हैं इसलिए 24/7 सिक्योरिटी रखनी चाहिए। वह अपने बॉडीगार्ड को बताती हैं कि उन्हें रेप की धमकियां और नफरत भरे मैसेज आते हैं क्योंकि वह मुस्लिम हैं और बोल्ड कपड़े पहनती हैं।

पहली धमकी मिलने पर खुश थीं उर्फी

फुल टाइम सिक्योरिटी रखने का प्रेशर तब बढ़ा जा उनकी टीम को लगा कि मामला सीरियस होता जा रहा है और इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। उर्फी अपने बॉडीगार्ड से बोलती हैं, 'मुझे कॉल्स आए हैं, ईमेल्स आए हैं, रेप कर लूंगा, जान से मार दूंगा। जब मुझे धमकी का पहला फोन आया तो सच में मुझे स्टार जैसा फील हआ। मुझे लगा धमकियां तो सिलेब्रिटी को आती हैं। सच में? क्या मैं अब सिलेब्रिटी बन गई हूं। लेकिन 10 मिनट बाद ही मुझे लगा, ओ शिट, क्या ये मुझे मार देंगे?' उर्फी के शो में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें सामने आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें