Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed On Yuzvendra Chahal Dhanshree Divorce Says When Anushka Sharma Was Blamed For Virat Kohli Bad Performance

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद बोलीं- जब अनुष्का को विराट के खराब...

उर्फी जावेद किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं रुकती हैं। अब उर्फी ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने धनश्री का सपोर्ट भी किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। इन खबरों के आने के बाद से धनश्री को काफी नेगेटिविटी और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। धनश्री ने तो इस पर अपना रिएक्शन दिया है, लेकिन अब उर्फी जावेद ने इस मामले पर अपनी बात रखी है और उन्होंने धनश्री को सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि हमेशा फीमेल पार्टनर को ही क्यों ब्लेम किया जाता है।

क्यों महिला को ही लिया जाता निशाने पर

उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसमें धनश्री पर युजवेंद्र चहल की लाइफ बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उर्फी ने लिखा, हर बार जब किसी क्रिकेटर का ब्रेकअप हो रहा है या फिर तलाक हो रहा है, हमेशा महिला को ही ब्लेम किया जाता है क्योंकि हमारे लिए क्रिकेटर ही हीरो हैं। किसी को कोई आइडिया नहीं है कि नताशा और हार्दिक के केस में क्या हुआ, लेकिन जाहिर सी बात है महिला की ही गलती बताई जाएगी। ओह और उस वक्त को कैसे भूल सकते हैं जब विराट की परफॉर्मेंस खराब होने पर अनुष्का को ब्लेम किया गया।

उर्फी ने आगे लिखा, 'बस हमेशा हर आदमी के एक्शन के लिए महिला को ही ब्लेम किया जाता है। ये सब बड़े आदमी हैं जो अपने दिमाग से काम करते थे और वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:जब शिखर धवन ने किया था युजवेंद्र चहल और धनश्री का पर्दाफाश, कहा था- कुली बना है

धनश्री का था ये मैसेज

बता दें कि इससे पहले धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था, पिछले कुछ दिन मेरे और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। बिना फैक्ट्स चेक किए मेरे करैक्टर को खराब बताया गया है। मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा है और मेरे इतने साल की मेहनत से मैंने जो नाम बनाया है उसे खराब किया जा रहा है। मेरी चुप्पी को मेरी कजमोरी मत समझना, वो मेरी तकत है। सच्चाई हमेशा बिना जस्टिफिकेशन के खड़ी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें