Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़When Shikhar Dhawan Share Video Of Yuzvendra Chahal And Dhanshree Video Saying Coolie To Cricketer

जब शिखर धवन ने किया था युजवेंद्र चहल और धनश्री का पर्दाफाश, वीडियो शेयर कर कहा था- कुली बना है

युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है दोनों का जिसे काफी समय पहले शिखर धवन ने शेयर किया था। वीडियो शेयर कर शिखर ने लिखा था युजी का पर्दाफाश।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अनबन की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। धनश्री ने जबसे इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम हटाया है और चहल ने फोटोज डिलीट की हैं तबसे यही कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है। अब इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शिखर धवन ने शेयर किया था। वीडियो में शिखर दिखाते हैं कि कैसे युजवेंद्र चहल, धनश्री और अपने कई बैग उठाकर ले जा रहे थे।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि चहल बैग उठाकर जाते हैं और शिखर बोलते हैं कि ये देखिए युजी का सच। हुआ पर्दाफाश। ये देखिए युजी यहां कुली बना हुआ। चहल कुछ बोलते नहीं हैं बस हंसते हुए आगे बढ़ जाते हैं। धनश्री पीछे से आ रही होती हैं तो शिखर उनसे बोलते हैं कि क्या कहना चाहेंगी आप इस बारे में? वह बोलती हैं कि मेरे पैर में बहुत तकलीफ है नहीं तो मैं हमेशा सारा बोझ उठाती हूं।

शिखर बोलते हैं कि वो हमारी नन्हीं जान का क्या। स्ट्रॉन्ग होने दो नन्हीं जी जान को। शिखर बोलते हैं शाबाश युजी, बहुत बढ़िया। वीडियो को शेयर कर शिखर ने लिखा था, ये देखिए युजी का हुआ बड़ा खुलासा।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर अब भी लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि भैया इस वीडियो को डिलीट कर दो। किसी ने लिखा युजी को भी किसी की नजर लग गई।

धनश्री का पोस्ट

बता दें कि तलाक की खबरों पर अब तक चहल का रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन धनश्री ने सोशल मीडिया पर मिल रही हेट को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, 'पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे। सबसे ज्यादा जिस चीज से दुख हुआ वो ये कि बिना फैक्ट्स जाने मेरे करैक्टर को खराब बताया जा रहा और मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा फालतू की हेट से। मैंने कई साल मेहनत करके अपना नाम और इज्जत बनाई है।'

ये भी पढ़ें:चहल से तलाक की खबरों के बीच आया धनश्री का पहला रिएक्शन, कहा- मेरे कैरेक्टर को…

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अनबन की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। धनश्री ने जबसे इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम हटाया है और चहल ने फोटोज डिलीट की हैं तबसे यही कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है। अब इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शिखर धवन ने शेयर किया था। वीडियो में शिखर दिखाते हैं कि कैसे युजवेंद्र चहल, धनश्री और अपने कई बैग उठाकर ले जा रहे थे।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि चहल बैग उठाकर जाते हैं और शिखर बोलते हैं कि ये देखिए युजी का सच। हुआ पर्दाफाश। ये देखिए युजी यहां कुली बना हुआ। चहल कुछ बोलते नहीं हैं बस हंसते हुए आगे बढ़ जाते हैं। धनश्री पीछे से आ रही होती हैं तो शिखर उनसे बोलते हैं कि क्या कहना चाहेंगी आप इस बारे में? वह बोलती हैं कि मेरे पैर में बहुत तकलीफ है नहीं तो मैं हमेशा सारा बोझ उठाती हूं।

शिखर बोलते हैं कि वो हमारी नन्हीं जान का क्या। स्ट्रॉन्ग होने दो नन्हीं जी जान को। शिखर बोलते हैं शाबाश युजी, बहुत बढ़िया। वीडियो को शेयर कर शिखर ने लिखा था, ये देखिए युजी का हुआ बड़ा खुलासा।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर अब भी लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि भैया इस वीडियो को डिलीट कर दो। किसी ने लिखा युजी को भी किसी की नजर लग गई।

धनश्री का पोस्ट

बता दें कि तलाक की खबरों पर अब तक चहल का रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन धनश्री ने सोशल मीडिया पर मिल रही हेट को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, 'पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे। सबसे ज्यादा जिस चीज से दुख हुआ वो ये कि बिना फैक्ट्स जाने मेरे करैक्टर को खराब बताया जा रहा और मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा फालतू की हेट से। मैंने कई साल मेहनत करके अपना नाम और इज्जत बनाई है।'

|#+|

उन्होंने यह भी लिखा, 'मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो ये मेरी ताकत है। नेगेटिविटी जहां आसानी से फैलती है वहीं काफी हिम्मत चाहिए किसी को उठाने के लिए। मैंने अपने सच के साथ खड़े रहने का फैसला किया है। वैसे भी सच को कभी किसी जस्टिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें