रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को टीआरपी में पछाड़ने पर उड़ने की आशा एक्ट्रेस नेहा बोलीं- ऐसी कोई बड़ी...
उड़ने की आशा शो ने ना सिर्फ दर्शकों के दिल में जगह बना ली है बल्कि टीआरपी में भी इस शो ने कई बड़े और पॉपुलर शोज को पीछे छोड़ दिया है जिसमें से एक है अनुपमा।
रुपाली गांगुली का शो अनुपमा हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। लेकिन हाल ही में जो टीआरपी आई है उसे देखकर सब हैरान हो गए क्योंकि इस बार अनुपमा को पछाड़कर शो उड़ने की आशा टॉप पर है। इस शो की टीआरपी सबसे ज्यादा है। शो की लीड एक्ट्रेस नेहा हरसोरा ने अब इस पर बात की और बताया कि उनका क्या रिएक्शन है।
क्या बोलीं नेहा
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा ने कहा कि उनके लिए कोई ग्रेट फीलिंग नहीं है। लेकिन वह उन सबके लिए काफी खुश हैं जो शो में काम कर रहे हैं। उन्हें अच्छा लग रहा है कि सबको शो पसंद आ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं कि वाह इसने अनुपमा को पछाड़ दिया।
अनुपमा शो पसंद करती हैं नेहा
नेहा ने इस दौरान रुपाली की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें वह पसंद हैं और अनुपमा शो में वह काफी अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के दौरान वह खुद भी अनुपमा देखती थीं और उन्हें रुपाली की परफॉर्मेंस काफी अच्छी लगती थी।
क्या है इस बार की टीआरपी
टीआरपी के बारे में बता दें कि उड़ने की आशा 2.6 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है। दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, इसके बाद एडवोकेट अंजलि अवस्थी और फिर अनुपमा। इसके बाद गुम है किसी के प्यार में 5वें नंबर पर है।
अनुपमा के बारे में बता दें कि इसमें अनुपमा के पोता-पोती वाली स्टोरी चल रही है। शो को अब दर्शकों का पहले की तरह प्यार नहीं मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।