Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवी2024 Last week TRP Report Shocks Anupamaa Out of top 3 check top 10 list here

2024 की आखिरी टीआरपी रिपोर्ट, अनुपमा को लगा झटका, टॉप 3 से हुआ बाहर, देखें टॉप 10 की लिस्ट

  • साल 2024 खत्म होने वाला है। इस साल के आखिरी हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। अनुपमा सीरियल को तगड़ा झटका लगा है। स्टार प्लस का सीरियल टॉप 3 से भी बाहर हो गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 खत्म होने वाला है। इस साल कई नए टीवी सीरियल शुरू हुए तो वहीं कई टीवी सीरियल बंद भी हुए। इस साल के आखिरी हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा को तगड़ा झटका लगा है। साल की शुरुआत में लगातार नंबर 1 पर रहने वाला टीवी सीरियल अनुपमा पिछले कुछ महीनों से टीआरपी में गिरावट देख रहा है। हालांकि, इस हफ्ते अनुपमा टॉप 3 की लिस्ट से भी बाहर हो गया है। वहीं, झनक की टीआरपी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

उड़ने की आशा: स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा नंबर 1 पर है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.6 रिकॉर्ड की गई है। पिछले तीन हफ्ते से उड़ने की आशा नंबर 1 पर बना हुआ है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लिस्ट में नंबर 2 पर है। इस हफ्ते इसकी टीआरपी 2.4 रिकॉर्ड की गई है।

एडवोकेट अंजलि अवस्थी: स्टार प्लस के सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी की टीआरपी में बढ़त देखी गई है। लिस्ट में ये सीरियल तीसरे नंबर पर है। इसकी टीआरपी भी 2.4 रिकॉर्ड की गई है।

अनुपमा: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा लंबे वक्त से नंबर वन पर था। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से सीरियल की टीआरपी में लगातार गिरावट आ रही है। नंबर 1 से ये सीरियल नंबर 2 और तीन के बीच झूल रहा था। हालांकि, अब अनुपमा टॉप 3 से भी बाहर हो गया है। इसकी रेटिंग 2.3 है।

गुम है किसी के प्यार में: लिस्ट में पांचवे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है। इस हफ्ते इसकी टीआरपी 2.3 रिकॉर्ड की गई है।

लिस्ट में नंबर 6 पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। इस सीरियल की टीआरपी में बढ़त देखी गई है। इस हफ्ते तारक मेहता की टीआरपी 2 रिकॉर्ड की गई है। सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है। इसकी टीआरपी 1.8 है। आठवें नंबर पर झनक है। इसकी टीआरपी 1.6 है। परिणिती की टीआरपी 1.6 है और यह शो 9वें नंबर पर है। माटी से बंधी डोर 10वें नंबर पर है। इसकी टीआरपी 1.5 है।

बिग बॉस 18 की बात करें तो अब ये रियलिटी शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इतने वक्त में भी ये शो एक बार भी टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है। लिस्ट में बिग बॉस 18 14वें नंबर पर है। इसकी टीआरपी इस हफ्ते 1.3 रिकॉर्ड की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें