Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Sunny Deol Bobby Deol Get Emotional On Show After Talking About Success After Long Struggle

TGIKS: कपिल शर्मा के शो पर छलके सनी देओल और बॉबी देओल के आंसू, कहा- 'अचानक की घर में एक साथ इतनी...'

  • The Great Indian Kapil Show: इस बार कपिल के शो पर बॉलीवुड के दो भाई गदर मचाने पहुंचे। जी हां, आप समझ ही गए होंगे, इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सनी देओल और बॉबी देओल आए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इन दिनों दर्शकों को खूब हंसा रहा है। इस बार कपिल अपना शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लेकर आए हैं। कपिल के शो का प्लेटफार्म ही बदला, लेकिन अंदाज वहीं पुराना है। शो के अब तक कई एपिसोड आ चुके हैं। ऐसे में इस बार कपिल के शो पर बॉलीवुड के दो भाई गदर मचाने पहुंचे। जी हां, आप समझ ही गए होंगे, इस बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सनी देओल और बॉबी देओल आए। शो पर दोनों भाईयों की इस मजेदार जोड़ी ने खूब रंग जमाया। लेकिन इसी बीच दोनों भाई इमोशनल होते भी नजर आए।

पिता की फिल्म को लेकर बोले बॉबी

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा अपने खास मेहमान बॉबी देओल और सनी देओल की खूब मेहमाननवाजी करते दिखे हैं। इस दौरान कपिल ने दोनों से खूब बातें की। ऐसे में बॉबी देओल ने पिछले साल को याद करते हुए कई सारी बातें शेयर कीं। बॉबी ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे भाई ने गदर के बाद 22 साल तक इंतजार किया और उसी साल, सबसे पहले यह मेरे पिता (धर्मेंद्र) की फिल्म थी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आई। इस फिल्म में पापा ने जो भूमिका निभाई, मुझे नहीं लगता कि कोई और उस तरह से कर सकता था। फिर मेरी फिल्म 'एनिमल' आई जो बड़ी हिट साबित हुई। मैं आज अपने पिता की आंखों में खुशी देख रहा हूं। मुझे याद है कि मैं एक हफ्ते बाद लौटा था और पापा इंस्टाग्राम पर व्यस्त थे और उन्होंने कहा- 'बॉब, लोग तुम्हारे लिए पागल हैं!' मैंने कहा, 'मैं आपका बेटा हूं!'

'पापा 1960 के दशक से यहां हैं...'

इसके बाद सनी देओल ने आगे कहा, 'कई साल हो गए हैं, इस दौरान बहुत सारी चीजें हुईं। हम अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे थे। अब मेरे बेटे की शादी के बाद और बेटी के आने से माहौल बिल्कुल बदल गया। पापा 1960 के दशक से यहां हैं और हमने इतने सालों में बहुत कुछ देखा है। लेकिन इस बार क्या हुआ, हमें लोगों से इतना प्यार मिल रहा है... मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है... मानो भगवान ने खुद को अचानक प्रकट कर दिया हो!' ये बात कहते हुए बॉबी और सनी दोनों ने अपनी आंखों से आंसू थे।

बॉक्स ऑफिस पर फिर गदर मचाने को तैयार हैं देओल ब्रेडर्स

बॉबी देओल की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वो जल्द ही एक्टर सूर्या के साथ 'कंगुवा' में दिखने वाले हैं। फिल्म के टीजर और पोस्टर के बाद से दर्शकों में इसको लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है। वहीं, सनी देओल जल्द ही 'अपने 2' और 'बाप' में दिखने वाले हैं।

 

ये भी पढ़ें:'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने पर सुनील पाल बोले- अच्छा है बंद हो रहा…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें