Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Sunil Pal React On Kapil Sharma Show Going To Be Off Air Video Goes Viral On Social Media

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ऑफ एयर होने पर सुनील पाल ने किया रिएक्ट? कहा- 'अच्छा है कपिल का शो बंद हो रहा क्योंकि वो...'

  • इस बार कपिल अपना शो टीवी पर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर लेकर आए हैं। यह पहला मौका है जब वह अपने इस कॉमेडी शो को ओटीटी पर लेकर आए। इस बार एक और खास बात ये भी रही कि कई सालों के बाद दर्शकों को कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक साथ पर्दे पर देखने को मिली।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्माइन दिनों लगातार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस बार कपिल अपना शो टीवी पर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर लेकर आए हैं। यह पहला मौका है जब वह अपने इस कॉमेडी शो को ओटीटी पर लेकर आए। इस बार एक और खास बात ये भी रही कि कई सालों के बाद दर्शकों को कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक साथ पर्दे पर देखने को मिली। शो पर कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगाया। ऐसे में बीते दिनों कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने की खबरों ने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया। ऐसे में अब सुनील पाल ने कपिल के शो के बंद होने की खबर पर रिएक्ट किया है।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने पर बोले सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। ऐसे में सुनील पाल ने कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुनील ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, ‘बहुत दुख हो रहा है, बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं, जो उड़ती खबरें आ रही हैं, पता नहीं उसमें कितनी सच्चाई है। ये किसी के लिए भाव हो सकती है, किसी के लिए आह तो किसी के लिए अफवाह।’

'अच्छा हुआ जो ये शो बंद हो गया'

सुनील पाल ने आगे कहा, ''द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहा था। सुनने में आ रहा है कि ये शो बंद हो रहा है। तो मैं कपिल से ये कहना चाहूंगा कि अच्छा है जो आपका शो यहां से बंद हो रहा है, क्योंकि आप नेटफ्लिक्स ओटीटी के आर्टिस्ट नहीं हो, आप टीवी के घर-घर के आर्टिस्ट हो। मैंने कहा था कि घर-घर में देखा जाता है सिर्फ कपिल शर्मा को। कपिल भाई आप बहुत पसंद किए जाते हो।' सुनील का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सुनील ने इससे पहले भी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स पर शो के आने को लेकर और कपिल के शो के कुछ कलाकारों को लेकर नाराजगी जताई थी।

 

ये भी पढ़ें:बॉबी ने सुनाए सनी पाजी की ताकत के किस्से, बोले- गाड़ी में हाथ मार देते थे तो…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें