Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Bobby Deol Calls Sunny Deol Superman Reveals Almost Broke Car Glass

बॉबी देओल ने सुनाए सनी पाजी की ताकत के किस्से, बोले- भइया गुस्से में हाथ मार देते थे तो गाड़ी...

  • The Great Indian Kapil Show: बॉबी देओल ने कपिल शर्मा के शो पर कई किस्से सुनाए। उन्होंने सनी देओल को रीयल स्ट्रॉन्गमेन और सुपरमेन कहा। बॉबी ने अपने भाई की पावर के कुछ किस्से भी सुनाए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल और बॉबी देओल जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर मेहमान बनकर पहुंचे तो तमाम किस्से सुनाए। बॉबी देओल ने अपने भाई सनी देओल को रीयल स्ट्रॉन्गमेन कहा। बॉबी देओल ने बताया कि सनी देओल की पीठ की कई सर्जरी हो चुकी हैं लेकिन जब भी कभी उन्हें किसी शॉट के लिए किसी को गोद में उठाना होता है तो वह बड़ी आसानी से उठा लेते हैं जैसे कोई वजन ही ना हो। बॉबी देओल ने अपने भाई के गुस्से के किस्से सुनाए और फिर यह भी बताया कि उन्हें घर में सबसे ज्यादा पिटाई किससे लगी है।

हाथ मारकर गाड़ी का कांच तोड़ देते थे सनी

बॉबी देओल ने बताया कि एक बार वह घर से निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी के कांच पर क्रैक आया हुआ था। उन्होंने पूछा कि यह क्रैक कैसे आ गया तो ड्राइवर ने बताया कि सनी सर को गुस्सा आ गया था तो उन्होंने हाथ मार दिया उससे आ गया। बॉबी देओल की बात पर अर्चना पूरण सिंह ने पूछा कि बॉबी क्या तुम्हें कभी सनी ने हाथ लगाया है। इस पर एक्टर ने बताया कि नहीं मैं तो भइया की आंखों से ही डर जाता हूं। इस पर बात आगे बढ़ी और फिर अर्चना ने सवाल धरम पाजी की तरफ बढ़ा दिया।

बॉबी-सनी को लगता था इस शख्स से डर

अर्चना पूरण सिंह ने पूछा कि क्या धर्मेंद्र जी ने कभी मारा है? इस पर बॉबी ने कहा, "पापा ने तो कभी भी नहीं। उनकी भी आंखें उतनी ही पावरफुल थीं। उनका तो 20 किलो का हाथ है।" इस पर अर्चना पूरण सिंह ने पूछा कि तो फिर तुम ठीक कैसे हुए? मम्मी की मार से? इससे पहले कि बॉबी देओल कुछ बोलते। सनी देओल ने कहा, "मम्मी से तो बहुत मार खाए हैं।" फिर बॉबी ने कहा, "मम्मी से बहुत मार खाई है। असल में उनकी मार से ही ठीक हुआ हूं मैं।" इस पर कपिल शर्मा ने कहा। असल में पंजाबी मां ऐसी ही होती हैं।

कपिल शर्मा ने भी जोड़ दिया अपना एक किस्सा

कपिल शर्मा ने कहा- मेरी मां भी सामने बैठी हुई हैं। मैं जब नया-नया बॉम्बे आया तो मैंने देखा कि यहां की मम्मियां थोड़ी अलग थीं। कि अगर बच्चा गिर गया तो पूछती थीं कि बेबी तुम्हें लगी तो नहीं। हम गिर जाते थे तो हमारी मां आती थीं और एक हाथ मारती थीं कि और कर पंगे। कपिल की इस बात पर लोगों की हंसी नहीं रुक पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें