Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीThe Great Indian Kapil Show Recurring Jokes on Boxers Made Mary Kom Angry

कपिल शर्मा के जोक्स पर आया मैरी कॉम को गुस्सा, हावभाव बदलते देख कॉमेडियन ने यूं संभाली सिचुएशन

  • The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने अपने शो के हालिया एपिसोड में बॉक्सिंग को लेकर कई जोक किए। कपिल के बार-बार बॉक्सर्स पर जोक करने से मैरी कॉम का पारा चढ़ गया और उनके हावभाव बदलते दिखाई पड़े।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बॉक्सर्स पर बार-बार जोक करने से मैरी कॉम का पारा चढ़ गया। उन्होंने साफ कहा कि बॉक्सर्स के गुस्से पर बार-बार किए जा रहे जोक्स की वजह से उन्हें अब गुस्सा आ रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किए जा रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम एक साथ मौजूद थीं। इस खास एपिसोड में कपिल शर्मा ने सानिया के गोल्ड मैडल से लेकर सायना नेहवाल के बैडमिंटन तक पर मजाक किया। लेकिन जब वो मैरी कॉम की बॉक्सिंग और उनके गुस्से पर मजाक करने लगे तो उन्हें गुस्सा आ गया।

किस जोक पर चढ़ गया बॉक्सर का पारा

मैरी कॉम का यह रिएक्शन तब आया जब कपिल शर्मा ने बॉक्सर्स द्वारा पहने जाने वाले माउथ गार्ड को लेकर मजाक किया। कपिल शर्मा ने कहा, "मैरी जब मैं फिल्मों में बॉक्सिंग देखता हूं तो कोच मैच से पहले खिलाड़ियों के मुंह में कुछ रखते हैं। यह डेनट्योर गार्ड होता है जिसे उनके दांतों को टूटने से बचाने के लिए दिया जाता है। और मैं तब सोचता था कि हर बॉक्सर को मैच से पहले पान क्यों खिलाया जाता है।" कपिल ने कहा कि उन्हें बहुत बाद में जाकर इसके बारे में पता चला कि यह डेनट्योर गार्ड होता है।

कपिल के जोक्स पर आया मैरी को गुस्सा

जहां एक तरफ पब्लिक की तरफ से इस जोक पर अच्छा लाफ्टर आया वहीं मैरी कॉम के इस जोक पर हावभाव बदलते दिखाई पड़े। कपिल फौरन इस बात को भांप गए और कहा- प्लीज गुस्सा मत होइएगा। कपिल के रिक्वेस्ट करने पर मैरी कॉम ने कहा, "नहीं मैं गुस्सा नहीं कर रही हूं। मैं कभी गुस्सा नहीं करती हूं लेकिन अब तुम मुझे गुस्सा दिला रहे हो। तुम बहुत देर से मेरी टांग खींच रहे हो।" अर्चना पूरण सिंह जिनकी कपिल अक्सर टांग खींचते रहते हैं, उन्हें इस पर कॉमेडियन को मौका मिल गया।

कपिल ने हंसी में उड़ा दी सारी सीरियसनेस

अर्चना पूरण सिंह ने कहा, "मैरी इसे दिखा दो कि तुम किस हद तक नाराज हो सकती हो।" तब कपिल ने बॉक्सर को शांत कराने की कोशिश की और कहा- माफ करो। कपिल की बात सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई। जबकि मैरी कॉम ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हम अपने दांतों को बचाने के लिए गार्ड पहनते हैं। सिर्फ हॉकी में ही नहीं आइस हॉकी में भी यह गार्ड पहना जाता है। लेकिन तुम सिर्फ बॉक्सिंग की बात कर रहे हो।" कपिल ने इससे एक और जोक निकालते हुए कहा कि जवाब देते हुए वो मेरी तरफ दांत पीस रही हैं।

ये भी पढ़ें:दूसरी दिन 'मुंज्या' ने लगाई ऊंची छलांग, डबल डिजिट में पहुंचा टोटल कलेक्शन
ये भी पढ़ें:परिवार के लिए प्यार कुरबान करेगा अरमान? फिर माधव की धांसू एंट्री से आएगा भूचाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें