'तारक मेहता' फेम गुरुचरण ने इस वजह से छोड़ा खाना-पीना, जेनिफर मिस्त्री ने कहा- वो बिग बॉस 18...
- गुरुचरण इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी खराब है। एक्टर ने मंगलवार को अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर कर खुद के बीमार होने की जानकारी शेयर की थी। अब गुरुचरण की दोस्त जेनिफर मिस्त्री ने एक्टर की फाइनेंशियल और मेडिकल हेल्थ को लेकर बात की है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। गुरुचरण इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी खराब है। एक्टर ने मंगलवार को अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर कर खुद के बीमार होने की जानकारी शेयर की थी। गुरुचरण को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। असित मोदी ने भी एक्टर को लेकर रिएक्ट किया है। वहीं, अब गुरुचरण की खास दोस्त और तारक मेहता में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं जेनिफर मिस्त्री ने एक्टर की फाइनेंशियल और मेडिकल हेल्थ को लेकर बात की है।
लंबे समय से कर्ज में हैं डूबे
जेनिफर मिस्त्री ने टाइम्स नाऊसंग बातचीत में गुरुचरण सिंह को लेकर बात की। उन्होंने बताया, 'मैं गुरुचरण सिंह के लिए बहुत चिंतित हूं। मैंने परसों उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर लग नहीं रहा था। मुझे उनके माता-पिता के लिए दुख है क्योंकि वे बहुत बूढ़े हैं। गुरुचरण लंबे समय से कर्ज में डूबे हुए हैं। वे बहुत आध्यात्मिक हैं। इस वजह से वो काफी परेशान हैं।'
इस वजह से करना चाहते थे बिग बॉस
जेनिफर ने आगे बताया, 'गुरुचरण और मुझे बिग बॉस के लिए संपर्क किया गया था। हमने मेकर्स के साथ भी चर्चा की। गुरुचरण पूरी तरह से बिग बॉस पर ही डिपेंड थे क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी। उन्हें पूरा यकीन था कि वह शो में जाएंगे और उनके फाइनेंशियल मुद्दे हल हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है और खाना-पानी छोड़ दिया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।