बिग बॉस 18: फिनाले से पहले ही सलमान इस कंटेस्टेंट को कर देगें बाहर? विनर की रेस में था सबसे आगे
- बिग बॉस 18 से बीते दिनों श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब चाहत पांडे के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में अब इस बार का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे।
बिग बॉस 18 के घर में इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। शो से एक तरफ जहां, एक के बाद एक कंटेस्टेंट बाहर हो रहे हैं। बीते दिनों घर से श्रुतिका अर्जुन बाहर हुई हैं। वहीं, अब चाहत पांडे के बाहर होने की खबर आ रही है। ऐसे में अब इस बार का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। लेकिन उनका गुस्सा सबसे ज्यादा अगर किसी पर फूटा है तो वो हैं करण वीर मेहरा। सलमान ने तो उन्हें शो से बाहर होने तक की बात कही। इस दौरान का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
करण पर भड़के सलमान
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान, करण वीर मेहरा पर भड़कते नजर आए। सलमान ने करण से सवाल किया कि एक सवाल पूरे इंडिया को आपसे चाहिए, 'आप चुम दरांग के लिए खेलकर आप ट्रॉफी कैसे जीतते।' इस पर करण वीर मेहरा ने कहा, ' मैं कॉन्फिडेंट हूं कि मैं टॉप 5 में हूं। और मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं कि चुम भी टॉप 5 में है।' इसपर सलमान खान ने कहा कि अगर आप श्योर थे तो आप शिल्पा के लिए खेल लेते। सीधे-सीधे चलो न यार। करण अगर आप इतने महान हैं तो ये शो आपके लिए बहुत छोटा है। हम सब बहुत छोटे हैं आपके लिए। इस घर में आपको होना ही नहीं चाहिए करण। मैं आपकी इच्छा पूरी कर सकता हूं। बाहर आ जाओ।' इस प्रोमो से साफ है कि सलमान, करण वीर से काफी नाराज हैं।
शो से बाहर हुए ये लोग
बिग बॉस 18 से बीते दिनों श्रुतिका अर्जुन को बाहर किया गया है। वहीं, अब चाहत पांडे के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले सलमान खान के शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।