Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSushant Singh Rajput Sister Shweta Wishes Ankita Lokhande Birthday says Bhai s wishes and blessings with you

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किया अंकिता लोखंडे को बर्थडे विश, लिखा- भाई का प्यार आपके...

  • बिग बॉस फेम अंकिता लोखंडे आज यानी 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके फैंस और दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर सुशांत सिंह की बहन ने भी अंकिता को विश किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अंकिता लोखंडे आज यानी 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अंकिता ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपने पति विकी जैन के साथ अपना जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं। अंकिता की इस पोस्ट पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है। अंकिता के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी उन्हें बधाई दी है।

अंकिता ने जन्मदिन पर पोस्ट कीं तस्वीरें

अंकिता ने अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अंकिता पति विकी जैन के साथ पूजा-पाठ करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर अंकिता ने लिखा-प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ बर्थडे बस अभी शुरू हुआ है। अंकिता के इसी पोस्ट पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने कमेंट किया है।

सुशांत सिंह की बहन ने अंकिता की पोस्ट पर क्या लिखा?

अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए श्वेता ने लिखा- "मेरी प्रिय को जन्मदिन की बहुत बधाई। हमेशा खुश और स्वस्थ रहो। भाई का प्यार और दुआएं हमेशा आपके साथ हैं। इस कमेंट के साथ श्वेता ने दिल वाला इमोजी बनाया है।"

बता दें, अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी। दोनों सेट पर एक दूसरे के काफी करीबी हो गए थे। दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया। इस दौरान अंकिता सुशांत सिंह के परिवार के साथ भी काफी क्लोज आ गई थीं। हालांकि, सुशांत सिंह और अंकिता ने लगभग सात साल की डेटिंग के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। सुशांत सिंह का 14 जून, 2020 को निधन हो गया था। सुशांत सिंह का शव उनके घर से बरामद हुआ था।

 

ये भी पढ़ें:बर्थडे पर सास ने लिखा कुछ ऐसा, अंकिता बोलीं- मेरा दिन बनाने के लिए थैंक यू मम्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें