एक ऐसी बहू के लिए जो… अंकिता लोखंडे के बर्थडे पर सास ने लिखा कुछ ऐसा, लोग बोले- हम सब जानते हैं
अंकिता लोखंडे के जन्मदिन पर उनकी मां रंजना जैन ने खास मैसेज लिखा है। अंकिता ने यह खास मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिस पर उनके फॉलोअर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। इस मौके पर उन्होंने सबसे खास बर्थडे विश अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। यह विश उनकी सास रंजना जैन की है। बिग बॉस के बाद अंकिता लोखंडे और उनकी सास के बीच खट्टा-मीठा रिश्ता चर्चा में आ चुका है। टीवी के दर्शक विकी जैन की मां रंजना जैन में काफी इंट्रेस्ट लेते हैं। अब इस पोस्ट पर अंकिता के फॉलोअर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
अंकिता ने शेयर किया सास का मैसेज
अंकिता ने अपनी सास का मैसेज पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, 'यह मैसेज सबकुछ था। मेरा दिन बनाने के लिए थैंक यू मम्मा।' रंजना जैन की तरफ से मैसेज है, मेरी प्यारी बहू को: आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए जितनी खुशियां आप इस परिवार के लिए लेकर आई हैं। एक ऐसी बहू के लिए जो बेटी जैसी लगती है, भगवान से प्रार्थना है कि आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा हो। मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है। हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम्हारी मम्मा।
लोगों ने किए ये कमेंट्स
अंकिता की एक फॉलोअर ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा है, मेरे बिक्की की खुशी के लिए मैं कुछ भी लिख सकती हूं। एक ने लिखा है, 'हमें सच पता है लेकिन कोई बात नहीं, हैपी वाला बर्थडे। एक कमेंट है, बिक्की, ये सब किसने लिखा? कई लोग अंकिता को शुभकामना दे रहे हैं। एक कमेंट है, अंकिता बिग बॉस में विक्टिम बनती रही लेकिन विकी के घरवाले सच में अच्छे हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।