Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSonu Sood Gives Clarification After Kangana Ranaut Reaction over Spitting on Food Video

खाने में थूकने वाले वीडियो पर बढ़ा बवाल, 'शबरी' के बाद अब सोनू सूद का दूसरा ट्वीट- धर्म कोई भी हो...

  • Sonu Sood Second Tweet: खाने में थूकने वाले वीडियो पर सोनू सूद का शबरी वाला ट्वीट वायरल हो गया। लोगों ने उन्हें इस ट्वीट पर जमकर घेरा तो अब सफाई में एक्टर ने दूसरा ट्वीट किया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने एक X पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं। थूक लगी रोटियों वाले वीडियो को रीट्वीट करते हुए उनका यह कहना कि 'प्रभु श्रीराम ने भी तो शबरी के झूठे बेर खाए थे' जनता को नागवार गुजरा। कंगना रनौत ने एक्टर को इस ट्वीट पर घेरा तो विवाद बढ़ने लगा। अब सोनू सूद ने एक ट्वीट करके इस पूरे मामले पर सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने कभी भी खाने में थूकने वालों को सही नहीं बताया। सोनू सूद ने लिखा है कि इस तरह का काम करने वालों का चरित्र कभी नहीं बदलेगा, तो ऐसे में हम उन्हें समझाने की बजाए अपनी ऊर्जा जरूरतमंदों की मदद करने में लगाएं। सोनू सूद ने यूपी-बिहार को अपना घर बताते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश और बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर, धर्म कोई भी हो कोई जरूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।

विवाद बढ़ा तो सोनू सूद ने दी सफाई

सोनू सूद ने कंगना रनौत के ट्वीट के बाद अब मामले पर सफाई देते हुए एक और X पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पर लगा दें। वैसे आप सब के लिए बता दूं कि यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं।”

कहां से शुरू हुआ यह पूरा मामला?

सावन की शुरुआत से पहले सोनू सूद ने एक वीडियो रीट्वीट किया जिसमें एक शख्स रोटियां बनाते वक्त कथित तौर पर उन पर थूक रहा है। सुधीर मिश्रा नाम के सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाए ताकि भाईचारा बना रहे। सोनू सूद ने इस वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा, “हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई। बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।”

कंगना रनौत के ट्वीट से बढ़ा विवाद

कंगना रनौत ने सोनू सूद के इस ट्वीट पर उन्हें घेरा और लिखा- आपको पता है, अब सोनू जी भगवान और धर्म के अपनी खुद की रिसर्च के आधार पर रामायण का निर्देशन करने वाले हैं। वाह क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण। कंगना रनौत का यह ट्वीट मिनटों में वायरल हो गया और इस पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए कि प्रभु राम ने जो बेर गाए वो उन्हें भक्ति की भावना से चढ़ाए गए थे। इसी तरह ढेरों रीट्वीट आए और मामला जंगल की आग की तरह बढ़ता चला गया। अब सोनू सूद के जवाब पर भी ढेरों लोगों ने रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस से खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, दर्शक बोले- चलो शुक्र है अब…
ये भी पढ़ें:अरमान मलिक का बीवी कृतिका से कॉम्पटिशन, मुकाबला में रणवीर शौरी बने रेफरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें