Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasia Evicted this Weekend ka Vaar in Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3 Eviction: एविक्ट हुआ यह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट, दर्शक बोले- चलो शुक्र है, अब बाहर आकर...

  • Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो से इस हफ्ते दीपक चौरसिया का सफर खत्म हो गया है। दीपक पिछले काफी वक्त से शो में सुस्त चल रहे थे और खास कॉन्टेंट नहीं दे पा रहे थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Eviction This Week: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते दीपक चौरसिया का सफर खत्म हो गया है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस खबरी ने इस बारे में पोस्ट करके बताया है। दीपक चौरसिया पिछले काफी वक्त से शो में खास एक्टिव नजर नहीं आ रहे थे। बिग बॉस हाउस में उनकी सुस्त रफ्तार और चीजों को लेकर नीरस रवैया दर्शकों को पसंद नहीं आया और इस बार के नॉमिनेशन्स में जनता ने उन्हें माफ नहीं किया। बिग बॉस ओटीटी 3 से दीपक चौरसिया के एविक्शन पर पब्लिक का रिएक्शन भी देखने लायक है।

कमेंट सेक्शन में दिखी ऑडियंस की खुशी

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- पता था यही निकलेगा। वहीं दूसरे ने कमेंट किया- अच्छा हुआ। अब बाहर आकर च्वींग गम चबाएंगे। इसी तरह ढेरों यूजर्स ने दीपक चौरसिया के एविक्शन पर खुशी जाहिर की है क्योंकि वह गेम में एक्टिव नहीं थे और कॉन्टेंट के नाम पर कुछ खास नहीं दे पा रहे थे। पिछले हफ्ते के नॉमिनेशन्स में अरमान, अदनान, सना, लव और विशाल के भी नाम आए थे। गेम आगे बढ़ने के साथ-साथ कॉम्पटिशन टफ होता जा रहा है। अभी तक अरमान, लव और रणवीर से अच्छी परफॉर्मेंस मिली है।

 

अब और भी मुश्किल हो गया यह मुकाबला

दीपक चौरसिया के एपिक्शन के बाद अब घर के अंदर अरमान मलिक, कृतिका मलिक, विशाल पांडे, अदनान शेख, साई केतन राव, लवकेश कटारिया, रणवीर शौरी, सना सुल्तान और सना शेख बची हैं। देखना होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है। क्योंकि फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है, तो ऐसे में घर के अंदर कॉम्पटिशन लगातार बढ़ रहा है। अगला हफ्ता फैमिली वीक होगा, यानि हर कंटेस्टेंट को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि पायल-कृतिका काफी ड्रामा लेकर आएंगी।

शहनाज गिल ने भेजे रणवीर के लिए कपड़े

इसके अलावा एक और अच्छी खबर यह आई है कि बिग बॉस ओटीटी 3 के फैमिली वीक से पहले शहनाज गिल ने रणवीर शौरी के लिए कपड़े भेजे हैं। हर हफ्ते रणवीर शौरी की मायूसी सबके सामने होती थी जब कोई भी उनके परिवार से उनके लिए कपड़े नहीं भेज रहा होता था। घरवालों को इस टॉपिक पर बात भी करते देखा गया था कि रणवीर भईया को देखकर बुरा लगता है क्योंकि जब सबका सामान आता है तो वो भी इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन उनके लिए कोई कपड़े या समान नहीं भेजता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें