Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShweta Tiwari On Bigg Boss Now This Show Is Too Loud It Changed Over Years

'अगर शो में लड़ते नहीं हैं तो मेकर्स....', विनर Shweta Tiwari ने बिग बॉस को लेकर खोले कई राज

  • बिग बॉस की पहली फीमेल विनर रहीं श्वेता तिवारी ने इस शो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि इस शो को किस कॉन्सेप्ट के साथ शुरू किया गया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Shweta Tiwari On Bigg Boss: बिग बॉस को लेकर हमेशा से ही दर्शकों में एक क्रेज देखने को मिला है। सलमान खान के इस शो को लोगों ने पहले सीजन से की काफी पसंद किया है। ऐसे में अब तक बिग बॉस के 17 सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब ये शो टीवी के अलावा ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो रहा है। इस दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' चल रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस की पहली फीमेल विनर रहीं श्वेता तिवारी ने इस शो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि इस शो को किस कॉन्सेप्ट के साथ शुरू किया गया था। लोगों को शो के जरिए क्या दिखाया जाना था और अब ये कहां जा पहुंचा।

फेमस सेलिब्रिटीज को ही शो में लेते थे और अब...

बिग बॉस सीजन 4 की विनर रहीं श्वेता तिवारी ने हाल ही में टेली टॉक इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में श्वेता ने अपने वक्त के बिग बॉस और अब के बिग बॉस को लेकर काफी कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही लाउड शो है। मेरे समय में, मेकर्स फेमस सेलिब्रिटीज को ही सिर्फ शो में बुलाते थे। ऐसे कोई भी नहीं शो में चला आता था। हमें बताया गया कि लोग देखना चाहते हैं कि मशहूर हस्तियां अपनी रियल लाइफ में डेली रूटीन में कैसे रहती हैं। वे हमारी रियल पर्सनैलिटी को देखना चाहते हैं। हम कैसे सुबह उठते हैं, क्या पहनते हैं, बिना मेकअप कैसे दिखते हैं और अगर गुस्सा आए तो कैसे लड़ते हैं।'

जो लोग अब लड़ते नहीं उन्हें मेकर्स...

श्वेता तिवारी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, 'तुम्हें गाली देना ही पड़ेगा, क्योंकि लोग कहते हैं कि ये गाली दे रहा है ये इसका असली चेहरा है। भाई कैसे हमको बचपन से ही सिखाया जाता है कि अगर आपको किसी से निगेटिव भी बोलना है तो पोलाइट होकर बोलो। मैं भी अपने बेटे को यही सिखा रही हूं। लेकिन अब अगर कंटेस्टेंट लड़ते नहीं तो उन्हें शो से बाहर कर दिया जाता है।' श्वेता की इस बात से साफ है कि अब जिस तरह का कंटेंट दिखाया जा रहा है पहले ऐसा बिल्कुल नहीं था।

 

 

ये भी पढ़ें:क्या सही है पौलोमी की फिक्स विनर वाली बात, उसी ने जीता इस हफ्ते का बॉस मीटर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें