Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Naezy Won Second Week Boss Meter After Lovekesh Kataria Poulomi Das Told Naezy Fixed Winner

Bigg Boss Ott 3: इस कंटेस्टेंट ने जीता दूसरे हफ्ते का बॉस मीटर, पौलोमी दास ने इसे बताया फिक्स विनर

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दूसरे हफ्ते के बॉस मीटर का रिजल्ट सामने आ चुका है। इस कंटेस्टेंट का नाम जानकर आपको भी हैरानी होगी क्योंकि इसी को पौलोमी ने फिक्स्ड विनर बताया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Boss Meter Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। स्टार्स के अलावा रैपर, यूट्यूबर और देश के जाने माने पत्रकार सहित 16 लोगों ने ने एंट्री ली, जिसमें से तीन लोग आउट हो चुके हैं। शो से सबसे पहले बॉक्सर नीरज गोयत, फिर पायल मलिक और बीते दिनों पौलोमी दास का सफर शो से खत्म हुआ है। इस शो में शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इसी बीच अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दूसरे हफ्ते के बॉस मीटर का रिजल्ट सामने आ चुका है। इस कंटेस्टेंट का नाम जानकर आपको भी हैरानी होगी क्योंकि इसी को पौलोमी ने फिक्स्ड विनर बताया है।

इस कंटेस्टेंट ने जीता दूसरे हफ्ते का बॉस मीटर

'बिग बॉस ओटीटी 3' के सेकंड वीक के बॉस मीटर के विनर का रिजल्ट सामने आ चुका है। पहले हफ्ते के विनर लवकेश कटारिया रहें। वहीं, अब दूसरे हफ्ते ये खिताब रैपर नैजी ने अपने नाम किया। नैजी ने घर के कई धुरंधर जैसे अरमान मलिक, रणवीर शौरी, साईं केतन राव और लव कटारिया जैसे कंटेस्टेंट को पछाड़कर विनर का खिताब अपने नाम किया। रैपर के बॉस मीटर जीतने से उनके फैंस काफी खुश हैं। सभी सोशल मीडिया पर नैजी को बधाई दे रहे हैं।

 

पौलोमी ने नैजी को बताया फिक्स विनर

पौलोमी दास ने बाहर जाने के बाद बिग बॉस और कंटेस्टेंट को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, 'लवकेश कटारिया की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन बिग बॉस उन्हें आपसी सहमती के जरिए घर से निकाल देंगे और नैजी को विनर बनाएंगे।' नैजी को पौलोमी ने फिक्स विनर बताया है। ऐसे में अब बॉस मीटर जीतने के बाद लोगों को कहीं न कहीं ये लग रहा होगा कि कहीं सच में पौलोमी की बात सही तो नहीं है। फिलहाल ये खबर कितनी सही है कितनी गलत ये तो फिनाले में ही पता चलेगा।

 

ये भी पढ़ें:ईशा मालवीय ने बिग बॉस को कही चौंकाने वाली बात, कहा- कुछ लोगों ने शो में मेरा…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें