Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim Breaks Silence over Dipika Kakar Had daughter from her First marriage

क्या पहली शादी से है दीपिका कक्कड़ को एक बेटी? पति शोएब इब्राहिम ने खुद बताया पूरा सच

  • कई बार दीपिका की पहली और दूसरी दोनों ही शादियों पर सवाल उठाए गए। यही नहीं, ये भी खबरें आईं कि दीपिका की पहली शादी से उनकी एक बेटी है। इन खबरों पर अब शोएब इब्राहिम ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
क्या पहली शादी से है दीपिका कक्कड़ को एक बेटी? पति शोएब इब्राहिम ने खुद बताया पूरा सच

'ससुराल सिमर का' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका ने कई टीवी शोज के अलावा रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है। इन दिनों दीपिका 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। दीपिका प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं। कई बार दीपिका की पहली और दूसरी दोनों ही शादियों पर सवाल उठाए गए। यही नहीं, ये भी खबरें आईं कि दीपिका की पहली शादी से उनकी एक बेटी है। इन खबरों पर अब दीपिका के पति एक्टर शोएब इब्राहिम ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया।

क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है?

शोएब इब्राहिम ने अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में दीपिका की पहली शादी से उनकी एक बेटी है, इसका जवाब दिया। दरअसल, एक फैन ने शोएब से ये सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं इस सवाल को लूंगा जो पिछले कुछ सालों से परेशान कर रहा है। कभी-कभी ये परेशान करने वाला भी होता है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है? आइए हम इसका जवाब हमेशा के लिए दे देते हैं। जो लोग मेरी बात से सहमत होंगे वो होंगे, जिन्हें नहीं मानना होगा वो नहीं मानेंगे। सवाल ये है कि क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है? आप जवाब क्यों नहीं दे रहे?'

शोएब ने तोड़ी चुप्पी

शोएब ने आगे कहा- 'आज के वक्त में सोशल मीडिया पर कोई भी कुछ भी आरोप लगा रहा है और फिर वो हमसे उम्मीद करते हैं कि हम उसका जवाब देंगे और उन्हें साबित करेंगे। आज मैं इसे क्लियर कर दूंगा। जिसने भी इस खबर उठाया है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हमें नहीं पता कि उनका मकसद क्या है. कभी-कभी लोग आपकी चुप्पी का फायदा उठाते हैं और इसका सबसे ज्यादा असर दीपिका पर तब पड़ा जब वह प्रेग्नेंट थी।'

दीपिका ने भी किया रिएक्ट

इसी व्लॉग में दीपिका ने भी इस बात पर चुप्पी तोड़ी। दीपिका ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा,'जब मैं प्रेग्नेंट थी, जब मैंने रुहान को जन्म दिया, जब मैं उसकी देखभाल कर रही थी, तब उस वक्त मुझे क्या-क्या सहना पड़ा। अब जब हम इसके बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं बहुत परेशान थी। शोएब ने मुझे शांत किया। तुरंत ही किसी बात के नतीजे पर न पहुंचें। इतने घटिया आरोप लगा रहे हो, जिसका कोई वजूद नहीं है। किसी के पास कोई सबूत है प्लीज मुझे दिखाए।'

ये भी पढ़ें:Deva Day 7: पहले हफ्ते ही निकला 'देवा' दम, क्या बजट निकाल पाना होगा मुश्किल?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें