Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim Breaks Silence On Participating In Salman Khan Show Bigg Boss 18 This Is Just Rumours

Bigg Boss 18 में जाने को लेकर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इन अफवाहों की वजह हाथ से निकल जाता बड़ा शो

  • 'बिग बॉस 18' के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम सामने आया था। शोएब ने अपने हालिया व्लॉग में बिग बॉस को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वो वाकई में सलमान खान के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 11:50 AM
share Share
Follow Us on

Shoaib Ibrahim On Participation in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अब खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में अब 'बिग बॉस 18' को लेकर फैंस के बीच में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। 'बिग बॉस 18' शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो के ऑन एयर होने की डेट से लेकर कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में 'बिग बॉस 18' के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम सामने आया था। शोएब ने अपने हालिया व्लॉग में बिग बॉस को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि वो वाकई में सलमान खान के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। लेकिन अब खुद शोएब ने इन बातों को महज अफवाह बताया और कहा कि इसकी वजह से वो पहले ही एक शो से लगभग हाथ धो बैठते।

शोएब के शो में हिस्सा लेने पर बोलीं दीपिका

अगर अफवाहों की मानें तो शोएब इब्राहिम सुर्खियों में थे क्योंकि उन्हें बिग बॉस 18 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा था। हालांकि, अब दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग पर शेयर किया है कि शोएब शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। व्लॉग में दीपिका शोएब से पूछती नजर आईं कि क्या यह खबर सच है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसा कुछ नहीं है, हर सीजन में ऐसा होता है कि मेरा नाम लिस्ट में आता है। लेकिन ये सब सिर्फ अफवाहें हैं और मैं इस सीजन में हिस्सा नहीं लेने वाला हूं।'

मैं इस शो में जाऊंगा लेकिन....

शोएब ने इस व्लॉग में आगे कहा, 'मैंने पहले भी इस बात का जिक्र किया है, ये कहना नहीं कहना, लेकिन बिग बॉस के इस सीजन में भाग लेने की मेरी कोई योजना नहीं है। मैं भाग लेना पसंद करूंगा लेकिन 3-4 साल बाद, अभी नहीं। मैं बस इसलिए भी क्लियर करना चाहता था क्योंकि मुझे सुबह से बहुत सारे संदेश मिले हैं। मुझे नहीं पता कि यह खबर किसने शुरू की लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।'

रूमर्स की वजह से हाथ से निकला प्रोजेक्ट

शोएब ने बताया कि कैसे अफवाहों के कारण उन्हें एक प्रोजेक्ट खोना पड़ा, 'मुझे एक प्रोडक्शन हाउस से मैसेज भी मिला जिसमें पूछा गया कि क्या मैं वाकई बिग बॉस में जा रहा हूं क्योंकि वे मुझे एक शो के लिए कास्ट करने की योजना बना रहे थे। फिर मैंने उन्हें बताया कि मैं भाग नहीं ले रहा हूं और हम शो के बारे में बात कर सकते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें