Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSandeep Sikand Call Chum Darang His New Love In Front Of Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra

करण वीर के 20 साल पुराने दोस्त ने चुम को कहा अपना 'न्यू लव', ऐसा था बिग बॉस विनर का एक्सप्रेशन

  • बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में विवियन ने पार्टी दी थी, लेकिन उन्होंने करण के ग्रुप को इनवाइट नहीं किया था। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के दोस्त ने चुम को अपना न्यू लव बताया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
करण वीर के 20 साल पुराने दोस्त ने चुम को कहा अपना 'न्यू लव', ऐसा था बिग बॉस विनर का एक्सप्रेशन

बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। इस बार बिग बॉस का खिताब करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया। वहीं, विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। ये शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में विवियन ने पार्टी दी थी, लेकिन उन्होंने करण के ग्रुप को इनवाइट नहीं किया था। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के दोस्त ने चुम को अपना न्यू लव बताया, जिसे सुनकर उनका रिएक्शन देखने वाला था।

संदीप के घर में हुई पार्टी

बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में करण अपने खास दोस्त संदीप सिकंद संग के घर पर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। संदीप की इस पार्टी में करण के अलावा उन्होंने शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग को भी इनवाइट किया था। संदीप वीडियो में कहते हैं, 'ये हमारी पार्टी है और मैंने कुछ ही लोगों को इनवाइट किया है, क्योंकि ये कोई स्पॉसर पार्टी नहीं है।'

चुम को बताया न्यू लव

इसके बाद संदीप वीडियो में आगे कहते हैं, 'ये एक पॉपर पार्टी है।' इस पर करण कहते हैं, 'और मैं इसा 20 साल पुराना दोस्त हूं।' ये सुनते ही शिल्पा जोर से हंसने लगती हैं। संदीप कहते हैं, 'मैं अपने घर में इतने सारे अच्छे लोगों को बुलाकर बहुत खुश हूं। मैं शिल्पा का सालों-साल पुराना फैन हूं।' इसके बाद संदीप चुम की तरह इशारा करते हुए कहते हैं, 'ये लड़की मेरा 'न्यू लव' है।' ये सुनते ही करण कहते हैं कि अरे ये क्या? संदीप कहते हैं हां ये मेरा न्यू लव है। वीडियो में सभी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:'मैं तब वर्जिन थी और...', ममता कुलकर्णी ने सेमी न्यू फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें