रुपाली गांगुली के अनुपमा शो छोड़ने की खबर का सामने आया सच, फैंस के लिए बड़ा अपडेट
हाल ही में खबर आई कि रुपाली गांगुली शो छोड़ने वाली हैं और इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। लेकिन अब एक नया अपडेट आया है जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।
रुपाली गांगुली का शो अनुपमा कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो टीवी के टॉप शोज में से एक है, लेकिन पिछले कुछ समय से टीआरपी की लिस्ट में सबसे नंबर 1 पर रहने वाला शो अब नीचे गिर रहा है। वहीं इस बीच हाल ही में खबर आई कि रुपाली गांगुली शो को छोड़ रही हैं। इस खबर को सुनकर सब हैरान हो गए थे और अब एक नया अपडेट आया है जो फैंस के लिए काफी जरूरी है जानना।
क्या है सच
लेटेस्टली की रिपोर्ट के मुताबिक रुपाली गांगुली के शो छोड़ने की खबर सच नहीं है। वेबसाइट ने राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस से बात ककी और उन्होंने रुपाली के शो छोड़ने की खबर को गलत बताया है।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि साल 2020 से शुरू हुए इस शो की लीड एक्ट्रेस हैं रुपाली। हाल ही में शो में 15 साल की लीप आया है और अब शो की कहानी अनुपमा की बेटी राही और उसके पोता-पोती के इर्द-गिर्द घूमती है।
रुपाली हैं विवादों में
रुपाली कुछ दिनों से काफी विवादों में भी रह रही हैं। कई एक्टर्स जो शो का अब हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने रुपाली के साथ अनबन की बात कही है। कई का दावा है कि रुपाली को लेकर मेकर्स बहुत भेद-भाव करते हैं।
हालांकि रुपाली ने इन सभी दावों को गलत बताया है। उनका कहना है कि राजन कुछ भी उनके कहने पर नहीं करते हैं। उनके फैसले उनके ही होते हैं। वहीं अनुपमा जो टीआरपी में नंबर 1 में रहता था वो हाल की टीआरपी रिपोर्ट में चौथे नंबर पर आया है।
वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी रुपाली काफी विवाद में रही हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर आरोप लगाया कि एक्ट्रेस उनके पति के साथ तब रिलेशन में थीं जब उनके पिता पहले से शादीशुदा थे। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया था कि रुपाली उन्हें अपने पिता से मिलने नहीं देती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।