Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRupali Ganguly To Quit Rajan Shahi Shows Anupamaa Soon Report

Anupamaa से होगी रुपाली गांगुली की छुट्टी! सामने आई बड़ी वजह, फैंस को लगा तगड़ा झटका

  • कुछ महीनों पहले 'अनुपमा' में जनरेशन लीप आया था। इसी के बाद ही शो की टीआरपी पर काफी असर देखने को मिला। राजन शाही का ये शो नंबर 1 से नंबर 4 पर आ गया है। ऐसे में एक बेहद हैरान करने वाली खबर आ रही है। शो से रुपाली गांगुली भी अलविदा कहने वाली हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on

Anupamaa: टीवी का फेमस शो 'अनुपमा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को काफी पसंद किया जाता है। टीआरपी लिस्ट में भी ये भी हमेशा पहले पायदान पर रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों से ये शो विवादों के चलते खूब सुर्खियों में है। इस शो को एक के बाद कई लीड कैरेक्टर ने अलविदा कहा। दरअसल, कुछ महीनों पहले 'अनुपमा' में जनरेशन लीप आया था। इसी के बाद ही शो की टीआरपी पर काफी असर देखने को मिला। राजन शाही का ये शो नंबर 1 से नंबर 4 पर आ गया है। ऐसे में एक बेहद हैरान करने वाली खबर आ रही है। शो से रुपाली गांगुली भी अलविदा कहने वाली हैं।

शो से रुपाली कहेंगी टाटा-बाय बाय

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रुपाली गांगुली के शो से बाहर होने की जानकारी खुद 'अनुपमा' से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक इंडिया को दी। उसने रुपाली के बारे में बताया, 'रूपाली गांगुली अगले तीन महीनों में अनुपमा को छोड़ देंगी। मेकर्स 'अनुपमा' में 15 साल के जनरेशन लीप के बाद शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय जैसे नए मुख्य किरदारों को लेकर आए और उनकी बतौर लीड पहचान कराई। एक बार जैसे ही निर्माता प्रेम और राही के बीच एक मजबूत लव एंगल ढूंढ निकालेंगे और इसे पूरी तरह से फ्रेम कर देंगे, उसके बाद अनुपमा (रुपाली गांगुली) शो से बाहर हो जाएंगी।'

तीन महीने में हो सकती हैं एग्जिट

सूत्र ने ये भी बताया कि इस वक्त मेकर्स का पूरा फोकस केवल लव ट्रायएंगल प्रेम, राही और माही पर है। इसी वजह से शो में रुपाली के सीन तक को कम कर दिया गया है। वहीं, जैसे ही प्रेम और राही पूरी तहर से छा जाएंगे रुपाली एग्जिट हो जाएंगी। ये भी खबर है कि रुपाली आने वाले तीन महीनों में कभी भी एग्जिट हो सकती है। हालांकि, अभी तक रुपाली के बाहर होने की खबर पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो शो से अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का बाहर होना फैंस के लिए एक तगड़ा झटका होगा।

ये भी पढ़ें:फिनाले वीक से पहले ही बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट! मेकर्स ने तोड़ा विनर बनने का सपना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें