Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीrubina dilaik shifted her daughter to himachal says she wants to give them clean atmosphere

रुबीना दिलैक बेटियों के भेजेंगी हिमाचल के गांव, बताया क्यों नहीं लिया मुंबई में न पालने का फैसला

  • रुबीना दिलैक अपनी बेटियों को गांव के साफ-सुधरे माहौल में बड़ा करना चाहती हैं इसलिए उन्हें हिमाचल शिफ्ट करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि वहां वे घर की उगी सब्जियां खाएंगी और मिट्टी में खेलेंगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on

रुबीना दिलैक दो प्यारी सी बच्चियों की मां हैं। साल 2023 में वह और पति अभिनव शुक्ला ट्विन्स बच्चियों के पेरेंट्स बने थे। मां बनने के बाद रुबीना अपने पॉडकास्ट किसी ने बताया नहीं में अपनी प्रेग्नेंसी और मां बनने के अनुभव साझा करती रहती हैं। अब रुबीना ने फैसला लिया है कि उनकी बेटियां शहर के पलूशन में न बड़ी होकर हिमाचल के गांव में पलेंगी।

ताकि गांव से जुड़ी रहें बेटियां

रुबीना दिलैक अक्सर अपने गांव हिमाचल की झलक दिखाती रहती हैं। वहां वह घर के उगे पहाड़ी फल, सब्जियां खाती हैं और साफ-सुथरी हवा के साथ बहुत ही सुंदर प्राकृतिक नजारे दिखाई देते हैं। अब रुबीना ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वह बच्चियों को गांव में रखेंगी। रुबीना बोलीं, 'हमें उन्हें साफ वातावरण देना है। वो मिट्टी में खेलें, वो एक हम्बल बैकग्राउंड में पले-बढ़ें। वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहें और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले।'

ये भी पढ़ें:रुबीना दिलैक ने बेटियों के साथ की इन तस्वीरों को बताया खूबसूरत यादें

स्नोफॉल के बाद वापस जाएंगी बेटियां

रुबीना ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो उनके पेरेंट्स स्ट्रीट फूड नहीं खाने देते थे। उन्हें बाहर कोल्डड्रिंक तक पीने की इजाजत नहीं थी। रुबीना बोलीं यह बात बचपन में बुरी लगती थी पर अब लगता है कि वह कितनी भाग्यशाली हैं। हिमाचल में रुबीना के फार्महाउस हैं। वहां उनके बच्चे उनके पूरे परिवार के साथ रहेंगे। अभी स्नोफॉल की वजह से रुबीना इधा और जीवा को मुंबई ले आई हैं। मौसम ठीक होते ही वहां छोड़ देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें