Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीrubina dilaik shares highlights of 2024 see pics

रुबीना दिलैक ने शेयर की साल की बेस्ट तस्वीरें, बेटियों संग आई नजर

  • रुबीना दिलैक के लिए ये साल खास रहा है। उन्होंने साल के आखिरी दिन कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को खुश दिया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस को बेटियों के साथ समय बिताते देखा जा सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अपने फैंस के साथ लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती देखी गई हैं। हाल में उन्होंने अपना फोटोशूट शेयर फैंस को अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान कर दिया था। अब उन्होंने अपनी बेटियों ईधा और जीवा के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। रुबीना ने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीरें इस जाते हुए साल की खूबसूरत यादें हैं। इन तस्वीरों में रुबीना अपनी दोनों बेटियों, माँ, पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं। माँ बनने के बाद रुबीना एक लंबे ब्रेक पर थीं।

पहली तस्वीर में रुबीना अपनी जुड़वा बेटियों को लिए दूध पिला रही हैं। अगली तस्वीर में अभिनव बेटी को लिए पुशअप्स कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अभिनव के साथ अपने ट्रिप की भी वीडियोज शेयर की हैं।

रुबीना दिलैक पिछले साल नवंबर में जुड़वा बेटियों की माँ बनी थीं। अब ईधा और जीवा एक साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस अक्सर बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए की तस्वीरें शेयर करती हैं। उनकी इस मदरहुड जर्नी में उनकी माँ साथ दे रही हैं। जब भी रुबीना को शूटिंग के लिए जाना होता है तो ऐसे में बच्चों की नानी उनकी माँ बन कर ख्याल रखती हैं। अभिनव भी दोनों बेटियों की परवरिश में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रुबीना बिग बॉस 14 का खिताब जीतने के बाद अपने टीवी सीरियल अस्तिव में नजर आई थीं। बाद में अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने लंबा ब्रेक लिया। लेकिन इस दौरान वो अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार नजर आ रही हैं। बेटियों के जन्म के बाद भी एक्ट्रेस अपने यूट्यूब शो चला रही हैं। इसके साथ ही उन्हें लाफ्टर शेफ के दूसरे सीजन में बिग बॉस के अपने कॉम्पीटीटर राहुल वैद्य के साथ दिखने वाली हैं। शो का प्रोमो सामने आ चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें