Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीrakhi sawant post videos for bigg boss ott 3 contestant payal that take your husband armaan malik from sautan and Kritik

BB OTT 3: राखी सावंत ने पायल मलिक के भरे कान, बोलीं- सौतन पति से चिपक रही है, इन दोनों ने मिलकर…

  • Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो के जरिये पायल मलिक के दिमाग में जहर भरने की कोशिश की है। उन्होंने बोला है कि पायल को देखना चाहिए की उनकी सौतन पति से कैसे चिपक रही है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

राखी सावंत ने इस बार बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अरमान मलिक को निशाने पर ले रखा है। वह उनके घर की कहानी पर कई वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं। अपने वीडियो में वह अरमान की बीवी पायल मलिक के साथ हमदर्दी जता रही हैं। वहीं कृतिका को खूब खरी-खोटी सुना रही हैं। एक पोस्ट में उन्होंने पायल को भड़काने की भरपूर कोशिश की है। राखी ने कहा है कि अरमान और कृतिका ने साजिश करके पायल को बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर निकाल दिया।

राखी ने दी पति को छीनने की सलाह

राखी सावंत ने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। इनमें वह बोलती हैं, गाइज पायल के लिए इतना ही कहना चाहूंगी कि तू बहुत बड़ी बेवकूफ है। तुझे कहना चाहिए बिग बॉस से कि मुझे क्यों निकाला? जो तुम्हारी सौतन है, वो तुम्हारे हसबैंड से इतना चिपक रही है तुम बाजू में बैठकर देखती रहती हो। पायल तुम्हारा हसबैंड पहले है वो, तुम्हारा काम है उसे छीनना। ठीक है, वो उसको हर 2 मिनट में गले लग-लग के चिपक रही है और तुमको बाजू में रखकर छिपकली बना रही है पायल।

जानबूझकर बिग बॉस से निकलवाया?

राखी आगे बोलती हैं, देखो हमें क्या पता इन दोनों ने मिलकर बिग बॉस से कम्प्लेंट करके तुमको निकाल दिया। इविक्ट करा दिया। अब ये दोनों गुलछर्रे उड़ाएंगे। तुमको निकाल दिया कबाब में से हड्डी पायल तुम पागल हो क्या। तुम जानबूझकर अपना पति दे रही हो। तुम अपना विश्वास हार रही हो, नहीं हारना चाहिए। तुम्हारी लापरवाही की वजह से तुम्हारी दोस्त ने तुम्हारा घर तोड़ा। उसके साथ मजे लिए, 7 दिन में शादी की, बच्चे पैदा किए। उसकी कहने की हिम्मत कैसे पड़ी कि तुमने आईवीएफ से बच्चे किए। यह पर्सनल बात बोलने की जरूरत नहीं थी कि मेरे तो नैचुरल हुए और उसके आईवीएफ से।

पायल दे चुकी हैं राखी को जवाब

राखी ने कई वीडियोज शेयर किए हैं। एक में वह बोलती हैं, पति की बेवफाई क्या होती है, मुझसे ज्यादा कौन जान सकता है। राखी ने यह भी कहा था कि वह बिग बॉस पहुंच गईं तो कहीं अरमान की तीसरी बीवी न बन जाऊं। इस पर पायल ने जवाब दिया था कि अरमान उसे भाव नहीं देंगे। साथ ही कहा था कि जिसके रिश्ते खुद इतने खराब हों उसे दूसरों के रिलेशन पर नहीं बोलना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:अरमान मलिक की तीसरी बीवी बनने पर पायल ने दिया राखी सावंत को जवाब- तू अगर…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें