Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 payal malik reacts on rakhi sawant video of becoming third wife of armaan says bas kar kitni shadi kareg

अरमान मलिक की तीसरी बीवी बनने पर पायल ने दिया राखी सावंत को जवाब- तू अगर सोच रही है…

  • Bigg Boss OTT 3: राखी सावंत लगातार अरमान मलिक की फैमिली को निशाने पर लिए हुए हैं। उन्होंने कहा था कि वह अरमान की तीसरी बीवी बन सकती हैं। इस पर पायल मलिक ने राखी सावंत को जवाब दिया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 11:12 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस और राखी सावंत का पुराना कनेक्शन है। वह इस रिऐलिटी शो के कई सीजन्स का हिस्सा रह चुकी हैं। ओटीटी सीजन 3 पर भी उनके बयान चर्चा में हैं। वह अरमान मलिक और उनकी दो बीवियों पायल,कृतिका पर कुछ ना कुछ बोल रही हैं। एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह अगर बिग बॉस के घर के अंदर गईं तो कहीं अरमान मलिक की तीसरी बीवी बनकर ना निकलें। उन्होंने पायल को इंसाफ दिलाने की बात भी कही थी। अब घर से निकलकर पायल ने इसका जवाब दिया है।

पायल ने देखे राखी के वीडियोज

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने वाली पायल मलिक दूसरी कंटेस्टेंट हैं। बाहर आने के बाद वह मीडिया से कई मुद्दों पर बात कर रही हैं। उन्होंने राखी सावंत के वीडियो पर भी रिएक्शन दिया है। एबीपी लाइव एंटरटेनमेंट में उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने राखी का वीडियो देखा है? उन्हें बताया गया कि राखी ने कहा है कि वह शो में पहुंचीं तो अरमान की तीसरी बीवी बनकर निकलेंगी। पायल ने बताया कि उन्होंने राखी के कुछ वीडियोज देखे हैं।

पायल बोलीं, अरमान नहीं देंगे भाव

इस पर पायल बोलीं, 'मैं ये बोलना चाहूंगी बस कर मेरी बहन। ऑलरेडी तू बहुत शादियां कर चुकी है। तुझे खुद नहीं पता तेरे कितने पति हैं। तू अगर अरमान को एक और पति बनाने के बारे में सोच रही है तो भूल ही जा कि वो तुझे भाव भी देंगे। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि जब अपने रिलेशन इतने खराब हों ना तो दूसरे के रिलेशन पर बात नहीं करनी चाहिए।'

राखी कर चुकी हैं कई पोस्ट

बता दें कि राखी ने पायल के इविक्शन के बाद भी वीडियो पोस्ट करके कहा कि उन्हें बिग बॉस से लड़ना चाहिए कि क्यों निकाला। राखी कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं। एक में उन्होंने बोला है कि पति के छिनने का दुख होता है, मुझसे पूछो। पायल तम अपना हक मांगो। ये मत सोचो को बच्चों को लेकर कहां जाओगी। बीवी नंबर 1 बीवी नंबर 1 होती है। तुम अपने पति से चिपको उस छिपकली को हटाओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें