Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPoonam Pandey Takes Holy Dip At MahaKumbh 2025 At prayagraj After Stampede Incident

पूनम पांडे ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, फोटोज शेयर कर लिखा- सब…

  • Poonam Pandey At Mahakumbh: पूनम पांडे बुधवार के दिन प्रयागराज में थीं। उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने भगदड़ की घटना पर दुख भी व्यक्त किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
पूनम पांडे ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, फोटोज शेयर कर लिखा- सब…

पूनम पांडे बुधवार के दिन महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचीं। संगम तट तक जाने के लिए उन्होंने स्कूटी का सहारा लिया। हालांकि, वह काफी देर तक ट्रैफिक में फंसी रहीं। जैसे-तैसे वह संगम तट तक पहुंची और फिर उन्होंने गंगा नदी में मौनीअमावस्या के दिन अमृत स्नान किया।

फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखी ये बात

पूनम ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और कुछ वीडियोज पोस्ट किए हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए फोटोज में पूनम काले रंग का कुर्ता पहने नजर आ रही हैं। उनके कुर्ते पर ‘महाकाल’ लिखा दिखाई दे रहा है और वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर पूनम ने लिखा, ‘मेरे सारे पाप धुल गए।’

भगदड़ की घटना पर क्या बोलीं पूनम पांडे?

पूनम ने बुधवार तड़के महाकुंभ में हुई भगदड़ पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ था। पूनम बोलीं, “शक्ति भले ही कम हो जाए श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए। ओम नमः शिवाय।”

भगदड़ की वजह गई 30 लोगों की जान

पुलिस ने बताया कि प्रयागराज में मची भगदड़ की वजह से 30 लोगों की जान चली गई है। जबकि 60 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं सरकार ने मृतकों के परिवारवालों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इन सेलेब्स ने भी लगाई आस्था की डुबकी

अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, ममता कुलकर्णी, गुरु रंधावा, शंकर महादेवा, कैलाश खेर, मिलिंद सोमन समेत कई मशहूर हस्तियों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें