Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui Take Dig On Kareena Kapoor Khan And Shahid Kapoor Hug Video

गले लगे शाहिद-करीना, वायरल वीडियो पर मुनव्वर फारूकी ने किया ऐसा कमेंट, बोले- झगड़ा होने वाला है…

  • शाहिद कपूर और करीना कपूर को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों एक इवेंट में मिले और न सिर्फ एक-दूसरे से अच्छे से बात की बल्कि गले भी लगाया। ऐसे में अब स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने करीना और शाहिद के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
गले लगे शाहिद-करीना, वायरल वीडियो पर मुनव्वर फारूकी ने किया ऐसा कमेंट, बोले- झगड़ा होने वाला है…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि सालों पहले जिन स्टार्स की राहें जुदा हुई थी वो अब फिर से एक दोस्त के तौर पर एक दूसरे से मिल रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को सालों बाद साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए थी। वहीं, अब शाहिद कपूर और करीना कपूर को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों एक इवेंट में मिले और न सिर्फ एक-दूसरे से अच्छे से बात की बल्कि गले भी लगाया। इस दौरान का वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है। ऐसे में अब स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने करीना और शाहिद के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

मुनव्वर ने किया शाहिद-करीना पर कमेंट

बिग बॉस 17 विनर और स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने एक्स अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शाहिद कपूर के घर पर आज झगड़ा होने वाला है…।' इसके साथ ही कॉमेडियन ने हंसने वाला इमोजी बनाया है। मुनव्वर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि मुनव्वर ने पोस्ट मजाक में किया है।

मुनव्वर फारूकी

एक दूसरे को लगाया गले

दरअसल, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर शनिवार को जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट में शामिल हुए थे। इस मौके पर करीना कपूर, शाहिद कपूर के अलावा कार्तिक आर्यन, करण जौहर, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी स्टेज पर थे। ऐसे में करीना स्टेज पर आई और उन्होंने सभी को ग्रीट किया। एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर को देखते ही एक स्वीट सी स्माइल पास की और उन्हें गले लगाया। इसके बाद वो देर तक एक-दूसरे से बातें करते नजर आए। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:विवेक ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बताई पुरानी फिल्मों को रिलीज करने की वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें