विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा-आउटसाइडर कलाकारों को कास्ट करते हैं तो...
- एक बार फिर से विवेक अपने एक बयान को लेकर खबरों में आ गए हैं। उन्होंने एक एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर बॉलीवुड के प्रति अपनी असंतुष्टि को व्यक्त किया है। साथ ही बॉक्स ऑफिस को ‘धोखाधड़ी वाला ऑफिस’ भी कहा।

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी शानदार फिल्मों के साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। अपने बयानों के चलते विवेक को अक्सर विवादों का भी सामना करना पड़ता है। इन दिनों विवेक अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच अब एक बार फिर से विवेक अपने एक बयान को लेकर खबरों में आ गए हैं। उन्होंने एक एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर बॉलीवुड के प्रति अपनी असंतुष्टि को व्यक्त किया है। साथ ही बॉक्स ऑफिस को ‘धोखाधड़ी वाला ऑफिस’ भी कहा।
'बॉलीवुड खस्ताहाल है'
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा नोट लिया है। इस नोट की शुरुआत इस तरह हुई, 'बॉलीवुड गिर रहा है - और यह सबसे अच्छी बात है जो हो सकती है।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड खस्ताहाल है। और यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। नई इमारत खड़ी करने के लिए आपको पुरानी इमारत को गिराना ही पड़ता है। यही वह समय है।'
ज्यादातर निर्देशकों ने हार मान ली है
विवेक ने आगे लिखा, 'आज, बॉलीवुड में शायद ही कोई स्वतंत्र निर्माता है। कोई नया निर्माता नहीं है। कोई नया विचार नहीं है। कुछ साल पहले, एक दर्जन स्टूडियो थे - अब केवल दो या तीन बचे हैं, और वे भी एकाधिकारवादी हैं और फिल्म निर्माण के अलावा अन्य कारणों से यहां हैं। सिनेमा के प्रति जुनून की जगह कॉर्पोरेट लालच और एजेंडा-चालित सामग्री ने ले ली है। फिल्में नहीं हैं - इसलिए पुरानी फिल्मों को रिलीज करने की होड़ मची हुई है। ज्यादातर निर्देशक जो इस मुश्किल समय में कुछ बदलाव ला सकते थे, उन्होंने हार मान ली है और OTT के आगे झुक गए हैं।'
कोई भी होनहार नया सितारा नहीं है
विवेक ने आगे लिखा, 'फिल्म व्यवसाय को बचाए रखने के लिए स्टार-अभिनेता जरूरी हैं। लेकिन कोई भी होनहार नया सितारा नहीं है। अगर आप 21-35 आयु वर्ग के किसी व्यक्ति को कास्ट करना चाहते हैं, तो आपको लगभग कोई नहीं मिलेगा - न तो हीरो और न ही हीरोइन। जो कुछ हैं वे हिंदी नहीं बोल सकते, एक्सप्रेशन नहीं दिखा सकते और अपने काम से ज्यादा इंस्टाग्राम में दिलचस्पी रखते हैं। और ज्यादा कुछ हासिल किए बिना, वे एक दल के साथ आते हैं - मैनेजर, सोशल मीडिया टीम, ट्रेनर्स और भी बहुत कुछ। अगर आप साधारण बैकग्राउंड से आने वाले आउटसाइडर कलाकारों को कास्ट करते हैं (जैसे मैं करता हूं), तो आपको फंडिंग, वितरण या मार्केटिंग मिलने की कोई संभावना नहीं है।' विवेक ने अपने नोट में आगे काफी कुछ लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।