Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLovekesh Kataria Reveals What Elvish Yadav Told Him After His Bigg Boss OTT 3 Eviction

Bigg Boss OTT 3 से बाहर होते ही एल्विश यादव ने लवकेश कटारिया से कही थी ये बात, बोले- तुमने शो के दौरान...

  • शो की शुरुआत से ही सभी को उम्मीद थी कि लवकेश कटारिया टॉप 5 में जरूर पहुंचेगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो फिनाले से पहले ही इस शो से आउट हो गए। इस बात से लवकेश और उनके फैंस काफी भड़क गए थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस शो की शुरुआत 16 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी, जिसमें टॉप 3 में रणवीर शौरी, सना मकबूल और नेजी ने अपनी जगह बनाई। लेकिन विनर की ट्रॉफी सना मकबूल ने जीता है। वहीं, नेजी इस सीजन के फर्स्ट रनरअप रहे। शो की शुरुआत से ही सभी को उम्मीद थी कि लवकेश कटारिया टॉप 5 में जरूर पहुंचेगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो फिनाले से पहले ही इस शो से आउट हो गए। इस बात से लवकेश और उनके फैंस काफी भड़क गए थे। ऐसे में अब कटारिया ने बताया कि जब वो शो से बाहर हुए थे तब उनके जिगरी यार एल्विश ने उन्हें क्या कहा था।

रणवीर का नाम लिए बिना ही लवकेश ने उनपर कसा तंज

लवकेश कटारिया ने न्यूज18 शोशा के साथ इंटरव्यू में बिग बॉस ओटीटी को लेकर ढेर सारी बातें की। लवकेश ने सबसे पहले सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 की जीत के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही लवकेश ने रणवीर शौरी का नाम लिए बिना ही उन पर कमेंट करते हुए उन पर शो में सभी कंटेस्टेंट के बारे में बुरा-भला कहने का आरोप लगाया। कटारिया ने कहा, 'उनकी सोच नहीं बदलेगी। वो अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सना जीत गई है। अगर सना नहीं होती, तो मैं जीत जाता। अगर मैं नहीं होता, तो विशाल पांडे जीत जाते। भगवान ने उन्हें जिताया। हमने जानबूझकर उनके बारे में कभी बुरा नहीं कहा। वो दूसरों के बारे में बुरा-भला कहते थे। हमने खूब मस्ती की। हम बस उनकी टांग खींच रहे थे। वो हमेशा ही हमें गलत तरीके से पेश करते थे, जबकि ऐसा नहीं था।'

शो से बाहर होते ही एल्विश ने कटारिया से कही थी ये बात...

लवकेश ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि मैं टॉप 5 में होना चाहिए था। मैं निराश और आहत था।' इसके बाद उन्होंने एल्विश संग अपनी बात चीत पर कहा' 'शो से बाहर निकलने के बाद मैंने एल्विश यादव से बात की। वह इस समय इंडिया में नहीं है, इसलिए हमने वीडियो कॉल पर बात की। एलविश ने मुझे बताया कि मैंने शो के दौरान अच्छा खेला। हमें तुम पर गर्व है और चलो जल्द ही मिलते हैं।'

 

ये भी पढ़ें:शिवानी कुमारी पर भड़कीं कृतिका मलिक, कहा- वो 22 साल की बच्ची बनकर घर में...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें