Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Kritika Malik Blast On Shivani Kumari Said I Never See Her Face

शिवानी कुमारी पर फूटा कृतिका मलिक का गुस्सा, कहा- मेरा मुंह मत खुलवाइए, वो 22 साल की बच्ची बनकर घर में...

  • शो खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट का मीडिया इंटरेक्शन हुआ। इस दौरान मीडिया ने सभी से खुलकर बात की। ऐसे में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाली कृतिका मलिक से भी कई सवाल किए गए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन की विनर सना मकबूल बनीं। उन्होंने नेजी को कड़ी टक्कर देकर ये खिताब अपने नाम किया। सना ने जहां विनर की ट्रॉफी जीती वहीं, नेजी फर्स्ट रनरअप रहे। ऐसे में शो खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट का मीडिया इंटरेक्शन हुआ। इस दौरान मीडिया ने सभी से खुलकर बात की। ऐसे में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाली कृतिका मलिक से भी कई सवाल किए गए। कृतिका से उनके टॉप 5 को डिजर्व न करने को लेकर जब पूछा गया कि तो उन्होंने शिवानी कुमारी को लेकर अपनी भड़ास निकाली।

जब आपको मौका मिला था नॉमिनेट करने का तब क्यों नहीं किया?

कृतिका मलिक से जब पूछा गया कि कुछ लोग ये कहते हैं कि आप टॉप 5 में डिजर्व नहीं करतीं तो उन लोगों को क्या कहेंगी। इस सवाल पर कृतिका ने शिवानी पर कमेंट करते हुए कहा, 'जब आपको मौका मिला था मुझे नॉमिनेट करने का तब तो आपने किया। मैं बचते-बचते यहां तक पहुंची। तब तो आप हमारे साथ बैठकर बाते करते थे और अब आप बोल रहे हो कि हमें टॉप 5 में नहीं होना चाहिए। क्योंकि आप खुद नहीं हो और जो लोग यहां तक नहीं पहुंचे उन्हें जलन तो होगी ही। कुछ लोग मेरे से जलते हैं और ये नॉर्मल भी है।'

क्या आप शिवानी से अपनी दोस्ती आगे रखेंगी?

शिवानी से दोस्ती आगे रखने के सवाल पर कृतिका ने साफ इनकार करते हुए कहा, 'बिल्कुल नहीं, मैं उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती हूं। मुझे उस घर में अगर कोई सबसे ज्यादा बुरा लगता है तो वो शिवानी लगती है। बहुत ही दोगली है 22 साल की बच्ची बन-बनकर घर में सबसे बात करती है। वो कैसी है वो तो मेरे को पर्सनली पता है। बस मेरा मुंह मत खुलवाईए। वो बहुत ही दोगली है।'

 

ये भी पढ़ें:पायल की जगह आप होती तो अरमान की दूसरी शादी को मंजूरी देतीं? कृतिका बोलीं…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें