Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLok Sabha Elections 2024 Gauahar Khan slams voting management for not allowing her to vote gone to another polling booth

वोट देने पहुंचीं गौहर खान, अधिकारियाें ने नहीं करने दिया मतदान, एक्ट्रेस ने बताई वजह

  • Lok Sabha Elections 2024: गौहर खान को मतदान के दौरान बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 May 2024 03:30 PM
share Share

गौहर खान गुस्से में पोलिंग बूथ से बाहर निकलीं। दरअसल, सोमवार के दिन वह सच्चे भारतीय नागरिक की तरह उस स्थान पर गईं जहां उनकी बिल्डिंग के अन्य लोग अपना वोट डालने जा रहे थे, लेकिन जब वह वहां पहुंचीं तब उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया। ऐसे में वह भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर मैनेजमेंट की बुराई की और ये भी बताया कि उन्हें वोट डालने क्यों नहीं दिया गया।

गौहर खान की पहली स्टोरी

गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि जब वह पोलिंग बूथ पर पहुंचीं तब उन्हें बताया गया कि उनका नाम सर्वेक्षण सूची (एक सूची जिसमें उन लोगों के नाम होते हैं जो मतदान कर सकते हैं) में नहीं है इसलिए उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। गौहर ने कहा कि बेहद अजीब बात यह है कि जिस बिल्डिंग में वह फिलहाल रहती हैं, उस बिल्डिंग में उनका और उनके पति दोनों का नाम दर्ज है। फिर भी उनके नाम सर्वेक्षण सूची में नहीं हैं और जो लोग बहुत साल पहले वह बिल्डिंग को छोड़ चुके हैं, उनके नाम सर्वेक्षण सूची में हैं।

गौहर खान की दूसरी स्टोरी

मैनेजमेंट की क्लास लगाने के बाद गौहर खान दूसरे बूथ गईं। वहां की सर्वेक्षण सूची में उनका नाम था। ऐसे में उन्हें वोट देने की अनुमति मिल गई। इसके बाद गौहर खान ने अपनी पुरानी स्टोरी डिलीट की और दूसरी स्टोरी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लोगों से कहा कि चाहे जितनी परेशानी आए, चाहे कोई आपकी मदद करे या न करे, आप अपना मतदान जरूर करें।

जानकारी

आम जनता की सुविधा के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटर हेल्पलाइन ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप पोलिंग बूथ का पता लगा सकते हैं। आपको बस ऐप में ऊपर की तरफ दिख रहे Search Your Name in Electoral Roll पर टैप करना है। इस ऑप्शन पर टैप करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन्स खुल जाएंगे जैसे कि सर्च बाय मोबाइल, सर्च बाय EPIC No. आदि। आप किसी भी ऑप्शन की मदद से पोलिंग बूथ का पता लगा सकते हैं। क्योंकि आपको उसी पोलिंग बूथ पर वोट देने मिलेगा जिस पोलिंग बूथ की सूची में आपका नाम है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें