Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKKK 14 Trailer Rohit Shetty Shares Khatron Ke Khiladi First Promo Video with Chilling Stunts

KKK 14 First Promo: कोई हेलिकॉप्टर से लटका तो कोई धमाके में कूदा, हालत खराब कर देंगे इस सीजन के स्टंट

  • KKK 14 Trailer: रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। सोमवार को मेकर्स ने इसकी पहली झलक दर्शकों को लिए रिलीज कर दी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

Khatron ke Khiladi 14: रियलिटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का पहला प्रोमो वीडियो सोमवार की शाम रिलीज कर दिया गया है। खुद रोहित शेट्टी ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में रोहित शेट्टी बता रहे हैं कि कैसे खिलाड़ी यूरोप पहुंचते ही हॉलिडे मूड में आ गए थे। कोई शॉपिंग करने जा रहा था तो कोई नजारों के मजे ले रहा था। कोई स्पा लेने गया तो कोई घूमने-फिरने निकल गया। लेकिन फिर आई बारी उस चीज की जिसके लिए इन सभी को रोमानिया ले जाया गया था। यानि खतरों के खिलाड़ी में अपने डर का सामना करना।

कौन लाएगा इस बार KKK 14 की ट्रॉफी?

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यह सीजन काफी खतरनाक रहने वाला है। खिलाड़ियों को एक से बढ़कर एक जानलेवा स्टंट करने को मिलेंगे। बता दें कि यह सीजन अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बना रहा है। खिलाड़ियों के नाम से लेकर चोटिल होने के बाद सामने आई उनकी तस्वीरों तक हर चीज दर्शकों को इस सीनज के लिए और भी एक्साइटेड करती रही है। अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इस बार दर्शकों को किन चीजों का सामना खतरों के खिलाड़ी 14 में करते दिखाया जाएगा।

हालत खराब कर देंगे इस बार के स्टंट

प्रोमो वीडियो में शालीन भनोट हेलिकॉप्टर से लटके दिखाई पड़ रहे हैं तो वहीं कोई कंटेस्टेंट धमाकों के बीच ट्रक से गाड़ी कुदाता दिख रहा है। जाहिर तौर पर यह सीजन किसी के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है, लेकिन खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की ट्रॉफी कौन जीतकर लाएगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए दर्शक हमेशा ही सुपर एक्साइटेड रहते हैं। बता दें कि शालीन भनोट को इस बार रोहित शेट्टी का फेवरिट कंटेस्टेंट बताया गया है। सोशल मीडिया पर कई बार उनके चोटिल होते वीडियो भी सामने आए हैं।

कमेंट सेक्शन में कैसा है लोगों का रिएक्शन?

प्रोमो वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "वाओ। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। प्लीज अपलोड करो पहला एपिसोड जल्दी। इस बार के कंटेस्टेंट काफी अच्छे हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- फाइनली इंतजार खत्म हुआ। बॉस आ रहे हैं। किसी ने खुद को इस शो का सबसे बड़ा फैन बताया है तो किसी ने लिखा है कि अब जल्दी से शो की रिलीज डेट का ऐलान भी कर देना चाहिए। बता दें कि इस सीजन में शालीन भनोट के अलावा आसिम रियाज, सुमोना चक्रवर्ती और बाकी कई सेलेब्रिटीज अपना दम दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें:आपस में भिड़े शाहरुख और प्रभास के फैंस, जान लीजिए क्या है आफत की असली जड़
ये भी पढ़ें:कल्कि ने सिर्फ 4 दिन में कर दिखाया यह काम, टोटल कमाई पहुंची 550 करोड़ के पार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें