Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD and Jawan Fans Fighting on Box Office for Box Office Numbers

आपस में भिड़े शाहरुख खान और प्रभास के फैंस, जान लीजिए क्या है आफत की असली जड़

  • Kalki 2898 AD: शाहरुख खान या फिर प्रभास, कौन ज्यादा बड़ा सुपरस्टार है? इस सवाल का सीधा-सीधा जवाब देना मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसी सवाल पर आपस में भिड़ गए हैं और कमेंट पढ़ने लायक हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई का आंकड़ा सिर्फ चार दिनों में 555 करोड़ के पार जा पहुंचा है। मेकर्स ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है। ये आंकड़े सामने आते ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस बिदक गए और किंग खान की फिल्म 'जवान' की कमाई से इसकी तुलना करने लगे। ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने भी इस बारे में पोस्ट किया है। अब एक तरफ शाहरुख खान के फैंस हैं जो अपने चहेते सुपरस्टार को बड़ा साबित करने में लगे हुए हैं, और दूसरी तरफ हैं प्रभास के फैंस को आंकड़े पोस्ट करते हुए कल्कि को अभी तक की सबसे बड़ी हिट बता रहे हैं।

आखिर कहां से शुरू हुई यह पूरी बहस?

यह पूरा ट्रेंड शुरू तब हुआ जब प्रभास के फैंस ने सोशल मीडिया पर यह लिखना शुरू कर दिया कि कल्कि 2898 एडी ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को शुरुआती 4 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने जहां 4 दिनों में 520 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था वहीं कल्कि के मामले में यह आंकड़ा 555 करोड़ रुपये रहा है। तो क्या वाकई प्रभास बॉलीवुड के बादशाह को पॉपुलैरिटी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बीट करने में कामयाब रहे हैं?

सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फैंस

ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने इस बारे में ट्वीट किया, “एक लगातार पाई गई उपलब्धि जिसे फिर से याद करने की जरूरत है। जवान ने सिर्फ 4 दिनों में 520 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वो भी बिना साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मिले खास सपोर्ट या फिर आंकड़ों में किसी छेड़छाड़ के। जवान के बाद से लेकर अभी तक कोई भी फिल्म यह आंकड़ा छू पाने में कामयाब नहीं रही है। पिछले साल जवान ने जो आंकड़ा छुआ उसे दोबारा छू पाना इतना आसान नहीं होगा।”

प्रभास की बैक-टू-बैक दूसरी बड़ी हिट

अब एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस उन्हें भारतीय सिनेमा का भगवान बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रभास के फैंस बता रहे हैं कि कैसे उनके चहेते सुपरस्टार की कमाई का आंकड़ा सबसे ऊपर निकल गया है। बता दें कि प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी को ना सिर्फ IMDb पर 10 में से 8 की रेटिंग मिली है, बल्कि पब्लिक से भी इसे पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। सालार के बाद यह प्रभास की बैक टू बैक दूसरी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें:कल्कि ने सिर्फ 4 दिन में कर दिखाया यह काम, टोटल कमाई पहुंची 550 करोड़ के पार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें