Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKKK 14 Rohit Shetty doing Stunt for Khatron Ke Khiladi 14 Shares her Feelings

KKK 14: रोहित शेट्टी ने खुद किया खतरनाक स्टंट, बोले- स्टंटमैन वाले दिन याद आ गए

  • Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर रोहित शेट्टी ने खुद स्टंट करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का हर सीजन दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आता है। इस सीजन में भी फैंस को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। सामने आ रही शूटिंग की तस्वीरों और वीडियोज के आधार पर कहा जा सकता है कि यह सीजन काफी मुश्किल रहने वाला है। क्योंकि अभी तक कई एक्टर्स के टास्क करने की कोशिश में जख्मी होने या फिर किसी कीड़े के काटे जाने की खबरें आ चुकी हैं। अब खुद रोहित शेट्टी ने कमान संभाली है और खिलाड़ियों को स्टंट करके दिखा रहे हैं।

रोहित शेट्टी ने खुद किया KKK 14 के लिए स्टंट

यूं तो रोहित शेट्टी पहले भी स्टंट करके दिखा चुके हैं और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को मोटिवेट भी करते हैं। खतरों के खिलाड़ी 14 के होस्ट रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में रोहित शेट्टी को KKK 14 के लिए स्टंट करते देखा जा सकता है। रोहित शेट्टी एक चलते हुए ट्रक पर खड़े नजर आ रहे हैं और इसी ट्रक के पीछे लोड व्हीकल में ब्लास्ट होता भी देखा जा सकता है।

रोहित को क्यों पसंद है खतरों के खिलाड़ी?

रोहित शेट्टी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "खतरों के खिलाड़ी 14 के बिलकुल असली और खतरनाक स्टंट। मुझे अपने शो के बारे में यह बात बहुत पसंद है। इससे मुझे एक स्टंटमैन के तौर पर अपने टीनेज के दिन फिर से जीने का मौका मिलता है।" बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट और गाड़ियों की तोड़फोड़ दिखाने के लिए जाने जाते हैं। स्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक कॉप यूनिवर्स तैयार किया है जिसकी तकरीबन सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं।

कमेंट सेक्शन में आए लोगों के ऐसे रिएक्शन

रोहित शेट्टी की अगली फिल्म की बात करें तो अब वह जल्दी ही सिंघम-3 के साथ वापसी करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा पोस्ट की हुई तस्वीरों की बात करें तो इस पर ढेरों लाइक्स आए हैं और कमेंट सेक्शन में जैकलीन फर्नांडिस ने चौंकने वाले इमोजी बनाए हैं। स्टंट देखकर ज्यादातर दर्शक हैरान होते दिखाई पड़े। कई लोगों ने लिखा है कि उन्हें इस एपिसोड का इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़ें:शाहरुख नहीं करना चाहते थे फिल्म में काम, डायरेक्टर ने बदल दी पूरी कहानी
ये भी पढ़ें:अनुपमा को हल्दी लगाएगा अनुज, रोमांटिक लम्हों के बीच होगी श्रुति की एंट्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें