Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFarah Khan reveals shocking story SRK did not wanted to work Main Hoon Na

शाहरुख नहीं करना चाहते थे इस फिल्म में काम, डायरेक्टर ने बदल दी पूरी कहानी, ब्लॉकबस्टर हिट हुआ प्रोजेक्ट

  • सुपरस्टार शाहरुख खान का किसी फिल्म में होना उसके ब्लॉकबस्टर हिट होने की गारंटी माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक डायरेक्टर ने अपनी फिल्म की पूरी कहानी सिर्फ इसलिए बदल दी क्योंकि शाहरुख उसमें काम नहीं करना चाहते थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' सुपरहिट थी और सिर्फ 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 73 करोड़ 30 लाख रुपये रहा था। जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी और किरण राव स्टारर इस फिल्म के बारे में एक दिलचस्प फैक्ट यह भी है कि किंग खान इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाने के लिहाज से उनकी उम्र ज्यादा है। फराह खान ने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया था कि कैसे उन्हें SRK से काम कराना आसान नहीं था।

शाहरुख नहीं करना चाहते थे काम

फराह खान ने रेडियो नशा के साथ बातचीत में कहा, "कुछ कुछ होता है के बाद मैं एक यंग फिल्म बनाना चाहती थी। शाहरुख खान ने मर मर कर कुछ कुछ होता है किया, वह बोलता रहता था कि मैं कॉलेज के लड़के का किरदार निभाने के लिए बड़ा हूं और तब वो सिर्फ 30 साल का था।" फराह खान ने इस प्रॉब्लम का एक बड़ा ही क्रिएटिव सॉल्यूशन निकाला। उन्होंने मैं हूं ना की कहानी को रिवर्स कर दिया। मैं सिर्फ शाहरुख खान को लेकर एक कॉलेज फिल्म बनाना चाहती थी। लेकिन शाहरुख कॉलेज क्यों जाएगा?"

फराह खान ने बदली थी पूरी स्क्रिप्ट

फराह खान ने कहा कि इस तरह उन्होंने पूरी कहानी को विपरीत ढंग से सोचना शुरू किया। कि अगर वो कॉलेज जाएगा तो वह एक अंडर कवर के तौर पर कॉलेज जाएगा। फराह खान ने बातचीत में बताया कि वास्तविक स्क्रिप्ट बहुत छोटी थी और उसका प्लॉट बिलकुल अलग थी। फराह खान ने बताया, "यह एक बहुत छोटी फिल्म के तौर पर शुरू हुई थी, लेकिन लिखने के दौरान मुझे अहसास हुआ कि यह बहुत छोटी स्क्रिप्ट है फिर पूरा इंडिया-पाकिस्तान प्रोजेक्ट मिलाप, राघवन (सुनील शेट्टी) जुड़ते गए और स्क्रिप्ट बड़ी होती गई।"

गाड़ी में सुनाई थी फिल्म की कहानी

फराह खान ने बताया कि वो मोहब्बतें की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को स्क्रिप्ट सुना रही थी। उनके पास मौका नहीं था तो उन्होंने लंदन से ऑक्सफोर्ड के सफर के दौरान शाहरुख खान को कहानी सुनाई। तकरीबन 3-4 घंटे के सफर में कहानी पूरी हुई और मैंने हाथों से लिखी हुई स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई थी। जब हम सफर के बाद गाड़ी से उतरे तो शाहरुख खान ने कहा कि वह खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और खुद इस फिल्म में काम करेंगे। लेकिन शूटिंग तीन साल बाद शुरू हुई। लेकिन उस इंतजार का फल मिला।

ये भी पढ़ें:अनुपमा को हल्दी लगाएगा अनुज, रोमांटिक लम्हों के बीच होगी श्रुति की एंट्री
ये भी पढ़ें:दर्द से टूटते वनराज को संभालेगी माही, पिघलेगा मिस्टर शाह का पत्थर का दिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें