Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Bigg Boss Fame Ayesha Khan Cheers And Wish Abhishek Kumar For KKK14 Munawar Faruqui

KKK 14 के लिए अभिषेक कुमार को बिग बॉस 17 की इस हसीना ने दी बधाई, मुनव्वर फारूकी को हो सकती है जलन?

  • उडारियां एक्टर अभिषेक कुमार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इसमें अभिषेक हवा में लटके हुए टास्क पूरा करते नजर आ रहे हैं। अभिषेक के वीडियो पर बिग बॉस 17 की एक हसीना ने रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। शो में टीवी के कई स्टार्स अपना दम दिखाने पहुंचे हैं। इस शो को के अब नए प्रोमो सामने भी सामने आ ने लगे हैं। सभी खिलाड़ियों को प्रोमो के जरिए इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट को खतरनाक स्टंट करते हुए देख आपकी भी चीखें निकल जाएंगी। इसी बीच अब उडारियां एक्टर अभिषेक कुमार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इसमें अभिषेक हवा में लटके हुए टास्क पूरा करते नजर आ रहे हैं। अभिषेक के वीडियो पर बिग बॉस 17 की एक हसीना ने रिएक्ट किया है।

अभिषेक को स्टंट करता देख बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया कमेंट

गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ के बाद अब बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार का भी प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में अभिषेक हवा में लटके नजर आ रहे हैं। अभिषेक को खतरों से खेलता देख कोई और नहीं बिग बॉस 17 में उनके साथ नजर आ चुकी आयशा खान काफी गदगद दिखीं। उन्होंने अभिषेक की जमकर हौसला अफजाई की है। आयशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'खतरों के खिलाड़ी 14' से अभिषेक का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'अभिषेक कुमार जीतने ही तो गए हैं? अपना बेस्ट दो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।' इसके साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी भी शेयर की है। इससे साफ है कि आयशा और अभिषेक अभी भी एक दूसरे को अच्छे दोस्त हैं।

 Ayesha Khan Abhishek Kumar

शो में खोली थी मुनव्वर की पोल

बिग बॉस 17 में आयशा खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। आयशा, मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड के तौर पर शो में गई थीं। उन्होंने जाते ही मुनव्वर पर कई उन्हें चीट करने के साथ कई गंभीर आरोप लगाए थे। शो में आयशा और अभिषेक की गहरी दोस्ती देखी गई। वहीं, दोनों ने अपनी दोस्ती को घर से बाहर आने के बाद भी जारी रखा।

शो में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज, अदिति शर्मा और आशीष मेहरोत्रा के आउट होने के बाद अब शिल्पा शिंदे,अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ है।

 

ये भी पढ़ें:KKK14 में हुई इस कंटेस्टेंट की री-एंट्री, आते ही रोहित ने दिया 440 वाट का झटका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें