Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Shilpa Shinde Re Entry In Rohit Shetty Show Latest Promo Out

Khatron Ke Khiladi 14 में हुई इस कंटेस्टेंट की री-एंट्री, आते ही रोहित शेट्टी ने दिया 440 वाट का झटका, निकली चीख

  • शो से अब तक चार कंटेस्टेंट आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और आशीष मेहरोत्रा आउट हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच अब एक गुड न्यूज सामने आ रही है। शो से बाहर हुए इन खिलाड़ियों में से एक की री-एंट्री हो गई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस शो को लेकर हर पल नई अपडेट्स समने आ रही है। ऐसे में अब शो की शूटिंग के वीडियोज भी सामने आने शुरू हो गए हैं। शो में इस बार टीवी के कई धुरंधर अपना दम दिखाने पहुंचे हैं। शो में अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। ऐसे में शो से अब तक चार कंटेस्टेंट आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और आशीष मेहरोत्रा आउट हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच अब एक गुड न्यूज सामने आ रही है। शो से बाहर हुए इन खिलाड़ियों में से एक की री-एंट्री हो गई है।

इस कंटेस्टेंट की शो में हुई वापसी

 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 'भाबीजी घर पर हैं!' फेमस शिल्पा शिंदा हैं। शिल्पा की रोहित शेट्टी के शो में फिर से वापसी हो गई है।  'खतरों के खिलाड़ी 14' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिल्पा शो पर अपनी एंट्री को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं। लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा वक्त तक नहीं रही। शिल्पा के आते ही रोहित ने उन्हें तगड़ा झटका दिया। प्रोमो में शिल्पा करंट वाला टास्क करती नजर आ रही हैं, जिसे करते हुए उनकी चीखें निकल गईं।

शो में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज, अदिति शर्मा और आशीष मेहरोत्रा के आउट होने के बाद अब शिल्पा शिंदे,अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें