Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkareena Kapoor follows Christianity asked her to play Punjabi hymns ek omkar for taimur

करीना कपूर नहीं फॉलो करतीं हिंदू धर्म, नैनी ने बताया तैमूर को सुनवाती थीं कौन सा भजन

करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने बताया कि करीना हिंदू नहीं बल्कि कोई और धर्म मानती हैं। हालांकि अपने बेटे तैमूर को भजन सुनाने के लिए बोलती थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 04:29 PM
share Share

करीना कपूर सिंधी हैं। उन्होंने मुस्लिम परिवार में शादी की है। अब उनके यहां काम कर चुकीं पीडियाट्रिक नर्स ललिता डिसिल्वा ने बताया है कि बेबो कौन सा धर्म मानती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि करीना अपने बच्चों को कौन सा भजन सुनाने को बोलती थीं। ललिता ने बताया कि करीना की मां बबीता काफी अनुशासनप्रिय हैं। ललिता ने सिलेब्स की तारीफ की कि वे अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखते हैं।

बच्चों को प्यार करती हैं करीना

करीना कपूर के बेटे जेह की नैनी ने काफी वक्त उनके साथ गुजारा है। रीसेंटली पता चला कि वह अनंत अंबानी की नर्स भी रह चुकी हैं। ललिता ने हिंदी रश से बातचीत में करीना के घर के कुछ सीक्रेट्स बताए। उन्होंने करीना की तारीफ करते हुए कहा, करीना बच्चों को बहुत प्यार करती हैं। वह बहुत अनुशासित हैं और शायद इसलिए क्योंकि उनकी मां बबीता भी ऐसी हैं। मैंने करीना का बचपन पर्सनली नहीं देखा लेकिन जैसा कि मुझे बताया गया कि उनकी मां बबीता बहुत डिसिप्लिन्ड थीं। हमेशा उन लोगों की पढ़ाई का ध्यान रखतीं और टाइम टेबल फॉलो करती थीं।

ईसाई धर्म मानती हैं करीना

करीना की आस्था पर ललिता ने बताया, करीना अपनी मां की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं। वह मुझसे बोलती थीं, अगर चाहो तो मेरे बच्चों को भजन सुना सकती हो। मैं भजन सुनाती थी। करीना मुझसे पंजाबी भजन, एक ओंकार प्ले करने के लिए भी बोलती थीं। उन्हें पता है कि बच्चों के आसपास वातावरण पॉजिटिव रखना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:तैमूर की नैनी ने बताया कैसा दिखता है पटौदी हाउस, बोलीं- नवाबी स्टाइल…

राम चरण की बच्ची की हैं केयरटेकर

ललिता अब राम चरण के बेटी क्लिन कारा की केयर टेकर हैं। उन्होंने सिलेब्स की ट्रोलिंग पर कहा कि बच्चों को कैसे संभालना है, यह हम लोगों से ज्यादा उन्हें यह अच्छी तरह पता होता है। लोग बेवजह ट्रोलिंग करते हैं। ललिता ने इंटरव्यू में करीना से मिलने वाली ढाई लाख सैलरी को अफवाह बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें