Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtaimur nanny tells how Pataudi house looks from insde says bade nawabi kamare bahut achvhha lagta hai

तैमूर की नैनी ने बताया कैसा दिखता है पटौदी हाउस, बोलीं- बड़े कमरे, नवाबी स्टाइल बेड…

  • तैमूर की नैनी ललिता एक बार फिर से खबरों में हैं। अब उन्होंने बताया है कि सैफ का पटौदी हाउस कैसा दिखता है और सैफ उसे मेनटेन करने को लेकर क्या बोलते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद पीडियाट्रिक नर्स ललिता डिसिल्वा चर्चा फिर से सुर्खियों में हैं। वह अनंत की नैनी रह चुकी हैं। वहीं करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह की देखभाल भी ललिता ने की है। ललिता अपने एक पोस्ट में अनंत अंबानी के बचपन के बारे में हिंट दे चुकी हैं। अब उन्होंने नवाब सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के बारे में बताया है। ललिता ने बताया कि वहां काफी अच्छा लगता था, यह काफी बड़ा है।

पटौदी पैलेस के बारे में बोलीं ललिता
सैफ-करीना के बेटे तैमूर जब एकदम छोटे थे तो पैप्स उनको हर जगह फॉलो करते थे। साथ में उनकी नैनी ललिता की तस्वीरें भी वायरल होती थीं। यह पता चलने के बाद कि ललिता अनंत अंबानी की नैनी भी रह चुकी हैं, वह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हिंदी रश यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ललिता ने सैफ अली खान के शाही पैलेस पटौदी के बारे में बताया। 

सैफ को है अटैचमेंट
ललिता बोलीं, पटौदी पैलेस में रह के घूमना, फिरना, एंजॉय करना...क्या बात है। बहुत ही बड़ा पैलेस है और इतना ओपन है। पुराने नवाब स्टाइल कमरे, नवाबी स्टाइल बेड, अभी भी हैं। 200-300 साल पुराने पता नहीं मुझे। सैफ सर अभी भी मेनटेन कर रहे हैं और बोलते हैं, मैं हमेशा मेनटेन करूंगा। वह वहां पर पैदा और बड़े हुए तो अटैचमेंट तो रहेगा। ललिता ने बताया, उन्हें वहां पर अच्छा लगता है। ललिता अपने इंटरव्यू में करीना कपूर की तारीफ भी कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि करीना अपने बच्चों के डिसिप्लिन का ध्यान रखती हैं। उनके घर में स्टाफ के साथ भेदभाव नहीं होता, सभी लोग वही खाना खाते हैं जो सैफ-करीना और उनके बच्चों के लिए  बनता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें