तेजस्वी संग शादी की खबर पर करण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आंटी का किसी ने AI बना दिया
- एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की मां ने कंफर्म किया था कि उनकी बेटी और करण कुंद्रा की इस साल शादी हो जाएगी। अब करण कुंद्रा ने तेजस्वी की मां की इस बात पर रिएक्ट किया था।

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण की काफी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी करीब चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां ने एक टीवी शो में कहा था कि इस साल दोनों की शादी हो जाएगी। अब करण कुंद्रा ने इस बात पर रिएक्ट किया है।
तेजस्वी प्रकाश की मां की बात पर क्या बोले करण कुंद्रा
इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में करण कुंद्रा ने कहा, "नहीं, नहीं, नहीं, वो एआई था एआई। वो तो सब आजकल एआई इतना खतरनाक हो गया है ना, मैं बता नहीं सकता हूं आपको, बाप रे। मैं बता रहा हूं ना आपको, वो एआई था।"
करण कुंद्रा ने एआई को किया ब्लेम
हालांकि, करण कुंद्रा ने इस साल शादी के प्लान से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, "नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है, मैंने तो बोला के एआई था। वो बेचारी आंटी का एआई बना डाला लोगों ने।"
बिग बॉस के घर में हुई थी तेजस्वी और करण कुंद्रा की मुलाकात
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी। दोनों के प्यार का सिलसिला उसी घर से शुरू हुआ था। दोनों तभी से साथ हैं। अक्सर तेजस्वी और करण को साथ में छुट्टियों पर जाते देखा जाता है। वहीं, मुंबई में भी दोनों साथ रहते हैं। तेजस्वी प्रकाश इस वक्त सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं। इसी शो के मंच पर तेजस्वी प्रकाश की मां ने कहा था कि इस साल करण और तेजस्वी की शादी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।