Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKapil sharma reacts on trolling after alleged racist comment on atlee in recent episode of the great Indian Kapil show

एटली का ‘मजाक उड़ाने’ पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा ने दिया जवाब, बोले- भेड़ की तरह…

  • कपिल शर्मा रीसेंट एपिसोड में एटली से एक सवाल पूछने पर काफी ट्रोल हुए। लोगों को लग रहा है कि उन्होंने फिल्ममेकर के लुक या कलर पर कमेंट किया है। हालांकि अब कपिल ने इस मामले पर सफाई दी है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा रीसेंटली साउथ डायरेक्टर एटली से अपने सवाल के लिए ट्रोल हुए थे। अब कपिल ने एक ट्वीट में सफाई दी है। जिस शख्स ने कपिल के शो की क्लिप पोस्ट करके सवाल किया था कि क्या वह एटली के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। अब कपिल ने उसे रीट्वीट करके लोगों से अपील की है कि वे लोग खुद देखकर फैसला करें किसी और के बहकावे में न आएं।

कपिल ने दी सफाई

कपिल शर्मा के मजाक अक्सर कई दर्शकों के गले के नीचे नहीं उतरते। रीसेंटली द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेहमान बने बेबी जॉन के प्रोड्यूसर एटली से कपिल ने कुछ ऐसा कहा कि लोग उनको ट्रोल कर रहे थे। अब कपिल ने इसका जवाब दिया है। कपिल ने लिखा है, डियर सर क्या आप मुझे समझाएंगे कि मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में बात कहां की है? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाइए। शुक्रिया। साथ में लिखा है, दोस्तों आप खुद देखिए तब फैसला कीजिए, किसी के भी ट्वीट को भेड़ की तरह फॉलो (भेड़चाल में न न करें।

कपिल ने पूछा था यह सवाल

दरअसल कपिल ने शो पर आए एटली से कहा था कि वह काफी छोटी उम्र के हैं और बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं। क्या ऐसा कभी हुआ है कि किसी स्टार से मिलने गए हों और उन्होंने एटली को पहचाना न हो और पूछ दिया हो कि एटली कहां है? इस पर एटली ने कहा था कि वह समझ रहे हैं कि कपिल क्या कहना चाह रहे हैं। इसके बाद एटली ने बोला था कि इंसान का चेहरा नहीं बल्कि दिल देखकर जज किया जाना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि कपिल ने जो सवाल किया वो ठीक नहीं था। कपिल के इस पोस्ट पर फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और कई लोग लिख रहे हैं कि अब कुछ भी कहने से फायदा नहीं कपिल ने गलती की है।

ये भी पढ़ें:दिल से जज करें सूरत से नहीं, कपिल शर्मा के अजीब सवाल पर एटली का धांसू जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें