Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdid Kapil sharma commented on baby john producer atlee look netizen troll him brutally say he always body shame people

कपिल शर्मा ने अपने शो पर उड़ाया एटली का मजाक? भड़के लोग बोले- बॉडी शेमिंग करके ही पैसा कमाते हैं

  • कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड के लिए ट्रोल किया जा रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में बेबी जॉन की टीम आई थी। कपिल ने एटली से कुछ ऐसा पूछा कि लोगों को लग रहा है कि वह फिल्ममेकर का मजाक उड़ा रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार बेबी जॉन की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और फिल्ममेकर एटली भी थे। कपिल शर्मा ने एटली से एक सवाल पूछा जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि उन्होंने डायरेक्टर के लुक पर कमेंट किया। क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर कपिल शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एटली के जवाब की लोग तारीफ कर रहे हैं।

एटली ने दिया दिल छूने वाला जवाब

वायरल क्लिप में कपिल बोलते हैं, सर एक्चुअली आप बहुत यंग हैं। आप इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए और उसको लगा ही न हो कि आप एटली हैं। उसने कहा हो, एटली कहा है? इस पर एटली ने जवाब दिया, सर आपका इशारा जिस तरफ है मैं आपका सवाल समझता हूं। मैं आपको जवाब देने की कोशिश करता हूं। दरअसल मैं एआर मुर्गुदास सर का बहुत आभारी हूं। क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं। मैं इसके काबिल हूं भी या नहीं, लेकिन उन्हें मेरा नरेशन पसंद आया। मुझे लगता है कि इंसान कैसा दिखता है उससे जज नहीं किया जाना चाहिए। दिल से जज किया जाना चाहिए।

लोगों ने कपिल को कहा गलत

इस क्लिप पर कपिल शर्मा काफी ट्रोल हो रहे हैं। एक X यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करके लिखा है, कपिल शर्मा ने एटली के लुक की इंसल्ट की? एटली ने बॉस की तरह जवाब दिया, सूरत से नहीं दिल से जज कीजिए। कपिल के बचाव में एक कमेंट है, यह सिर्फ टिपिकल कपिल शर्मा का सवाल था, वह बेइज्जती नहीं कर रहे थे। एक और कमेंट है, जैसे कपिल शर्मा बड़े हैंडसम लगते हैं। एक ने लिखा है, कपिल शर्मा का मुख्य सेंस ऑफ ह्यूमर बॉडी शेमिंग करना है। कोई इसका विरोध नहीं करता और वह पैसे कमाता जा रहा है। एक और ने लिखा है, एपिसोड देखते वक्त मेरे भी दिमाग में ये आया ता। हो सकता है कि कपिल शर्मा इंसल्ट न करना चाहते हों लेकिन सवाल थोड़ा ठीक से फ्रेम करना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें