Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIsha Malviya Comment On Bigg Boss 17 Winner Multiple Relationship Call Him Red Flag

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को ईशा मालवीय ने कहा 'रेड फ्लैग', बोलीं- 'मेरे कैरेक्टर को लेकर...'

  • बिग बॉस 17 में ईशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री की थी। इसके बाद बतौर वाइल्ड कार्ड शो में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने एंट्री मारी थी। घर में इन तीने के लव एंगल को लेकर खूब बवाल देखने को मिला था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को ईशा मालवीय ने कहा 'रेड फ्लैग', बोलीं- 'मेरे कैरेक्टर को लेकर...'

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री ईशा मालवीय हमेशा ही खबरों में बनीं रहती हैं। ईशा को बिग बॉस के घर में जाने के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली है। शो में ईशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री की थी। इसके बाद बतौर वाइल्ड कार्ड शो में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने एंट्री मारी थी। घर में इन तीने के लव एंगल को लेकर खूब बवाल देखने को मिला था। हालांकि, शो खत्म होने के साथ ही ईशा और समर्थ का रिश्ता भी खत्म हो गया। ऐसे में अब ईशा ने अपने हालिया इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी को रेड फ्लैग बताया है। यही नहीं ईशा ने मुनव्वर के अफेयर्स को लेकर भी तंज कसा।

मुनव्वर फारूकी को ईशा ने कहा 'रेड फ्लैग'

ईशा मालवीय हाल ही में सिद्धार्थ कानन को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान जब ईशा से बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे उनके लिए 'रेड फ्लैग' शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद ईशा से पूछा गया कि आपको मालूम है अब उनका क्या इमेज हो चुकी है बाहर। इस पर ईशा ने कहा, 'मुझे नहीं पता भाई उनकी तो मूर्तियां बननी रह गई हैं बस, इतने घटिया काम करने के बाद भी।'

लड़का-लड़की का भेदभाव पर बोलीं ईशा

इसके बाद ईश ने आगे कहा, 'ये जो लड़का-लड़की का भेदभाव होता है वो यहीं पर समझ में आया। मैंने शायद कम गलतियां की है मुनव्वर से लेकिन जो बवाल हुआ है मेरे कैरेक्टर को लेकर वो मुझे नहीं पता क्यों क्यों? सबका अपना अलग ओपिनियन है जो सोचना है सोचो। मुझे तो फर्क नहीं पड़ रहा है न अंदर पड़ा था न बाहर पड़ रहा है। क्योंकि मेरे अंदर वो चीज है ही नहीं कि रो गाकर मैं अपने आप को सही साबित करूं। मैं जो हूं वो हूं, लेकिन मुनव्वर का ये है कि सारी गलतियां करके भी अच्छा बन जाऊं। उनके फैंस भी इस चीज को सही साबित कर रहे हैं टू टाइमिंग, थ्री टाइमिंग, फोर टाइमिंग...। ये सब क्या है?'

ये भी पढ़ें:उदित नारायण के किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एयरपोर्ट पर चेहरा ढके नजर आए आदित्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें