Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAditya Narayan Spotted At Airport With Covered Face Users Trolled Him Due To Father Udit Narayan Kissing Controversy

उदित नारायण के किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एयरपोर्ट पर चेहरा ढके नजर आए आदित्य, लोग बोले- 'जब पापा ने ऐसा गंदा...'

  • उदित उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ सेल्फी ले रही है फीमेल फैन के लिप पर अचानक किस कर लिया था। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
उदित नारायण के किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एयरपोर्ट पर चेहरा ढके नजर आए आदित्य, लोग बोले- 'जब पापा ने ऐसा गंदा...'

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उदित उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ सेल्फी ले रही है फीमेल फैन के लिप पर अचानक किस कर लिया था। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब उदित के एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वो फैंस को किस करते नजर आए। हालांकि, सिंगर ने फीमेल फैंस को किस करने को सही ठहराया है। इसी बीच अब उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स आदित्य को निशाना बना रहे हैं।

एयरपोर्ट पर चेहरा ढके नजर आए आदित्य

उदित नारायण के किस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच आदित्य नारायण बीते दिनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। ऐसे में पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस दौरान आदित्य एयरपोर्ट पर अपना मुंह पर मास्क, सिर पर टोपी और चश्मा लगाए नजर आए। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों ने किया ट्रोल

आदित्य नारायण के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उनके पिता का नाम लेते हुए जमकर चुटकी ले रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जब बाप ऐसी हरकत करेगा तो बेटे को चेहरा छिपाना ही पड़ेगा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अब क्या बोले पापा ने ऐसा गंदा काम कर दिया है कि बात करने लायक नहीं है आदित्य।' एक यूजर ने लिखा है, 'पापा कहते हैं कि बेटा बड़ा नाम करेगा और वह खुद।' एक यूजर ने लिखा है, 'बाप की वजह से बेचारे बेटे को मुंह छिपाना पड़ रहा है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:क्या 'बैडएस रवि कुमार' को मिला वीकेंड का फायदा, जानें दूसरे दिन की कमाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें